
पत्रिका न्यूज नेेटवर्क
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बेटी से छेड़खानी करने की शिकायत करने गए पिता की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आठ लेागों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक यमुनापार ने मीडिया से बताया है कि तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यमुनापार स्थित मेजा के लूतर मैदनिया गांव निवासी खेतीबारी करने वाले 50 वर्षीय माजिद की 13 साल की बेटी रविवार की सुबह आम के बाग में गई थी। भाई मुमताज का आरोप है कि इस दौरान गांव के ही पड़ोस में रहने वाले माधव निषाद, कल्लू और गोलू ने उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की। उसका हाथ पकड़ लिया। उन लोगों से किसी तरह अपने को छुड़ाकर वह घर पहुंची। घटना का पता चलने के बाद पिता ओर छोटा भाई आरोपी के घर शिकायत करने गए।
आरोप है कि शिकायत लेकर पहुंचे पिता और छोटे भाई पर तीनों आरोपियों ने पांच अन्य के साथ मिलकर हमला कर दिया और लात-घूसों से जमकर पीटा। पिता का गला भी दबाया। वहां से किसी तरह छूटकर वो घर पहुंचे, लेकिन दराजे पर ही गिर पड़े और कुछ देर में उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने से पहले वहां बस्ती के लोग इकट्ठा होने लगे।
दो समुदायों का मामला होने के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसको भांपते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और तत्काल कई थानों की पुलिस लेकर एसपी यमुनापार मौके पर पहुंच गए। किसी तरह पीड़ित परिवार और गांव के लोगों को समझाया गया। इसके बाद जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा सका। बेटे की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में आरोपी गोलू, माधव व मुंडे के साथ ही उनकी मां और संजय व पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि तीनों मुख्य आरोपी हिरासत में हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Jun 2021 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
