
पूर्व विधायक विजय मिश्रा की मुसीबतें बढ़ी, भतीजे सतीश मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जानिए वजह
प्रयागराज: बाहुबली विजय मिश्रा वर्तमान में जेल में बंद होने के बावजूद मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रही है। विजय मिश्रा के साथ ही उनके सगे संबंधियों पर प्रशासन की नजर है। इसी क्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट से पूर्व विधयाक विजय मिश्रा के भतीजे सतीश मिश्रा को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तिथि लगाई है। उच्च न्यायालय ने सरकारी अधिवक्ता से याची के खिलाफ दर्ज मुकदमों के मामले में जानकारी भी मांगी है। मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी की पीठ ने दी है। याची सतीश मिश्रा ने हाईकोर्ट के समक्ष अपनी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है।
पांच महीने से जेल में है बंद
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए याची सतीश मिश्रा की ओर से कहा गया कि वह पांच महीने से जेल में बंद है। और उनका इस घटना से कोई लेना और देना नहीं है। पीड़िता कहीं और रह रही है जबकि वह प्रयागराज में रहता है। वह अपने परिवार से अलग है। जबकि प्रतिवादी के अधिवक्ता की ओर से तर्क दिया गया कि अब भी समझौते के लिए याची की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। मामले में कोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता से याची के मामले में दर्ज मुकदमों से संबंधित जानकारी मांगी। सरकारी अधिवक्ता ने उसके लिए समय की मांग की। कोर्ट ने इस पर 13 जुलाई की तिथि तय कर दी।
Published on:
26 May 2022 11:47 am

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
