31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती कार में सजेंगे जुए के फड़,जुआरियों ने निकाली नई तरकीब ,पुलिस भी हैरान

थानेदारों को किया गया अलर्ट ,बड़े होटलों पर भी नजर

2 min read
Google source verification
Gambling

चलती कार में सजेंगे जुए के फड़,जुआरियों ने निकाली नई तरकीब ,पुलिस भी हैरान

प्रयागराज | धनतेरस से शुरू होने वाले दीपोत्सव के पर्व पर जुआरियों का भी फड़ जमता है और सट्टा लाखों का लगता है। हर बार जुआरी नए-नए तरीके इजाद करते हैं ताकि उन्हें जुआ खेलते हुए पुलिस पकड़ना सके। लेकिन हर बार लाखों रुपए के जुए के फड पकड़े जाते हैं। ऐसे में इस बार जुआरियों ने नया ट्रेन खोज निकाला है जिससे पुलिस भी हैरान है।


लग्जरी गाड़ियां बुक
जानकारी के मुताबिक पुलिस के पकड़े जाने के डर से इस बार जुआरियों ने ट्रैवल्स की लग्जरी गाड़ियां बुक की है। इन कारों में चलते हुए जुआ खेलने की तरकीब निकाली है। बता दें कि जुआरियों ने बड़ी गाड़ियां बुक कराई है दिवाली से लेकर परिवा के दिन तक गाड़ियां इन जुआरियों को शहर से बाहर ले जाएंगी जहां पर इनके लिए पहले से सारे इंतजाम किए गए हैं ।इसके अलावा कुछ जुआरियों ने शहर के कई बड़े होटल और आसपास के जिलों में लग्जरी होटल्स बुक कराए हैं जिनके लिए उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कराई है।

इसे भी पढ़े- यूपी के कैबिनेट मंत्री ने गरीब और अनाथ बच्चों को कराई दीपावली की खरीददारी, खूब हो रही सरहना

बड़े व्यापारियों ने बुक कराए कमरे
जानकारी के मुताबिक पुलिस के एक्टिव होने के बाद जुआरियों ने नई तरकीब निकाली है। चलती गाड़ी में पुलिस के छापे का खतरा कम होगा। साथ ही अगल बगल के पुलिस मुखबिर भी जुआरियों का सही पता नहीं बता पाएंगे। जुए के सट्टे जम सकेंगे।जानकारों की मानें तो यह जुआरी ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में जाना चाह रहे हैं। जहां पर पुलिस को अंदेशा न हो ।इसके अलावा शहर के बड़े होटलों में भी यह सट्टा जमाने की तैयारी में है। वहीँ शहर के कई बड़े व्यापारियों ने होटल में कमरे बुक कराए हैं। इन होटलों में 2 से 3 दिन तक जुए होंगे ।


पुलिस एलर्ट

ऐसा नहीं कि पुलिस को इसकी भनक नहीं है बीते साल एक होटल में तमाम व्यापारियों को पुलिस ने एक साथ पकड़ा था। एक नेता का भाई भी पकड़ा गया था। पुलिस ने जुआ रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है। शहर के मुट्ठीगंज ,कीडगंज ,करेली ,अतरसुइया, कोतवाली, शाहगंज ,खुल्दाबाद, सिविल लाइंस ,कैंट ,जॉर्ज टाउन थाने के प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है कि उनके क्षेत्र में जुड़ा ना हो।सपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सजग किया गया है किसी भी तरह से जुड़े नहीं होंगे अगर कहीं से सूचना मिलती है तो कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।