
ईडीएफसी ट्रैक पर चलती लोडेड मालगाड़ी।
प्रयागराज: ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के चालू हो जाने से पिछले तीन सालों से मॉल लोडिंग में नंबर वन बन रहे खुर्दा मंडल को भी धनबाद मंडल ने पीछे छोड़ दिया है।धनबाद मंडल ने नवंबर 2023 तक में सबसे अधिक लोडिंग हासिल की है जो एक उल्लेखनीय वृद्धि है माल लदान में वृद्धि के साथ-साथ राजस्व सृजन भी बढ़ा रहा है।
ईडीएफसी ने 4 दिसंबर को अब तक में 371 ट्रेनों का परिचालन किया है
अभी 01.12.23 को ही डीडीयू मंडल ने एक दिसंबर को एनसीआर के साथ 72 ट्रेनों का इंटरचेंज किया था जो अब तक का सर्वाधिक इंटरचेंज रहा जिसमें डीडीयून पॉइंट पर ईडीएफसी में 56 ट्रेनें और शेष 16 ट्रेनें इंडियन रेलवे को डीडीयू मंडल द्वारा सौंपी गई थी।
साथी 01.12.23 को डीडीयू मंडल द्वारा एनसीआर और एनआर को सबसे अधिक संख्या में 102 मालगाड़ियां (एनसीआर –72, एनआर –30) सौंपी गई थी।
ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सुचारू रूप से चालू हो जाने के उपरांत यह संभव हुआ है जिसमें उत्तरी रेलवे द्वारा खाली बक्से, स्टील रैक ईसीआर को दिया जाता है जो पुनः लदान होकर एनसीआर और एनआर को सुपुर्द किए जाते हैं।
नंदूरी श्रीनिवास
निदेशक (परिचालन एवं व्यवसाय विकास)
डीएफसीसीआईएल ने ट्रेन संचालन में मील का पत्थर हासिल किया है 4 दिसंबर को अब तक की सबसे अधिक 520 ट्रेनों को इंडियन रेलवे के साथ इंटरचेंज किया गया। इनमें ईडीएफसी पर 371 ट्रेनें और डब्लूडीएफसी पर 151 ट्रेनें शामिल है। और भी हम लोग ज्यादा से ज्यादा मालगाड़ियां चलाने का प्रयास कर रहे है।
Published on:
05 Dec 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
