
गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की यूपी पुलिस पता नहीं लगा पा रही है।
24 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। तीन अन्य आरोपियों का भी एनकाउंटर हो चुका है। लेकिन इस हत्याकांड का सबसे अहम आरोपी गुड्डू बमबाज अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
ये वहीं गुड्डू मुस्लिम है जो उमेशपाल की हत्या के समय झोले से बम निकाल करके गेंद की तरह फेंकता था। इस घटना की सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद गुड्डू मुस्लिम की बमबाजी के किस्से कहे-सुने जाने लगे।
यूपी एसटीएफ और पुलिस की 7 टीमें कर रही हैं तलाश
बमबाज गुड्डू मुस्लिम के साथ-साथ घटना को अंजाम दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाली माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शाइस्ता परवीन भी पुलिस को चकमा दे रही हैं। यूपी एसटीएफ और पुलिस की 7 टीमें लगातार इनकी तलाश में छापेमारी और दबिश दे रही हैं लेकिन अब भी पुलिस के हाथ खाली है। ऐसे में अब सवाल उठने लगा है क्या इन दोनों को धरती निगल गई या आसमान खा गया।
उमेश पाल की हत्या हुए पांच महीने बीत जाने के बाद भी एक ही सवाल है कि गुड्डू मस्लिम कहां हैं। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की तलाश में अब तक एसटीएफ की टीम यूपी के कई जिलो समेत दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और ओडिशा तक छापेमारी कर चुकी है। गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा में मिली थी। खबर थी कि वह एक मीट कारोबारी के यहां शरण ले रखी है। एसटीएफ की टीम उड़ीसा पहुंची लेकिन गुड्डू वहां नहीं मिला। इसके बाद से ही गुड्डू का कोई सुराग नहीं मिला।
प्रयागराज में मिली थी आखिरी लोकेशन
वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की आखिरी लोकेशन प्रयागराज- कौशांबी के आसपास ही पता चली थी। इसके बाद पुलिस ने दो-तीन दिन लगातार इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। घर-घर जाकर पुलिस ने पूछताछ की लेकिन शाइस्ता नहीं मिली। पूछताछ में पता चला कि शाइस्ता दिल्ली में है। इसके बाद पुलिस दिल्ली पहुंची और शाहीन बाग, ओखला में छापेमारी की लेकिन हर बार की तरह पुलिस की टीमें खाली हाथ लौटी। खबरें यह भी आईं कि शाइस्ता परवीन विदेश भाग गई हैं। वह गुड्डू मुस्लिम के साथ ही हैं। हालांकि, इस पर पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
गुड्डू मुस्लिम पर है 5 लाख रुपये का इनाम
पुलिस द्वारा शाइस्ता परवीन पर 50 हजार और गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जब झांसी में अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था तब कहा जा रहा था कि शाइस्ता आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा देखने आ सकती हैं लेकिन नहीं आई। इसके एक दिन बाद 15 अप्रैल को उसके पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की हत्या हो दई, तब ऐसी खबर थी कि शाइस्ता अपने पति की आखिरी बार दीदार के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान आ सकती है या सरेंडर कर सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इतना ही नहीं यूपी पुलिस इस मामले में आरोपी अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा तक भी नहीं पहुंच पाई है।
उमेश पाल की हत्याकांड के बाद पुलिस ने शाइस्ता के दो नाबालिग बेटों अहजम और अबान को पकड़ ले गई। इसके बाद शाइस्ता ने इसका विरोध किया और बड़े अधिकारी से शिकायत करने की बात कही थी। इसके बाद से
शाइस्ता का पता नहीं है। आखिरी बार शाइस्ता परवीन सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहनकर जाते दिख रही है। उसके साथ गुड्डू मुस्लिम भी था।
Updated on:
12 Jul 2023 06:39 pm
Published on:
12 Jul 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
