19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से हो रही है पुष्प वर्षा, सावन के तीसरे सोमवार को होगी फूलों की बारिश

गंगाजल लेकर भोलेनाथ के दरबार पहुंचने के लिए कावड़ियों की रफ्तार दिखने लगी है। इस क्रम में रविवार को प्रयागराज में हेलीकॉप्टर से कावड़ मार्गों से जाने वाले शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। सावन के तीसरा सोमवार एक अगस्‍त को है। ऐसे में कांवडि़यों की संख्‍या बढ़ जाती है। बाबा दरबार जाने वाले कावड़ियों के स्‍वागत की भव्‍य तैयारी जारी है। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक भक्तों के ऊपर फूलों की वर्षा की जाएगी।

2 min read
Google source verification
कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से हो रही है पुष्प वर्षा, सावन के तीसरे सोमवार को होगी फूलों की बारिश

कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से हो रही है पुष्प वर्षा, सावन के तीसरे सोमवार को होगी फूलों की बारिश

प्रयागराज: भगवान भोलेनाथ के सबसे लोकप्रिय महीना चल रहा है। इस पूरे माह में शिव भक्त बड़े ही हर्षोल्लास से भगवान भोलेनाथ का पूजा-अर्चना करते हैं। गंगाजल लेकर भोलेनाथ के दरबार पहुंचने के लिए कावड़ियों की रफ्तार दिखने लगी है। इस क्रम में रविवार को प्रयागराज में हेलीकॉप्टर से कावड़ मार्गों से जाने वाले शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की गई। सावन के तीसरा सोमवार एक अगस्‍त को है। ऐसे में कांवडि़यों की संख्‍या बढ़ जाती है। बाबा दरबार जाने वाले कावड़ियों के स्‍वागत की भव्‍य तैयारी जारी है। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक भक्तों के ऊपर फूलों की वर्षा की जाएगी।

पुष्प वर्षा के समय लगे सीएम योगी के नारे

प्रयागराज में आने वाले कावड़ियों पर सुबह से ही हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान शिवभक्तों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के जयकारे भी लगाए। इसके साथ ही सावन के तीसरे सोमवार को लेकर भी तैयारियां जारी है। रविवार की सुबह कावड़ियों पर फूल बरसाए गए। दोपहर व शाम को लगभग दो घंटे कांवडिय़ों पर गुलाब के फूलों की वर्षा की जाएगी। इसके लिए स्थानीय स्तर गुलाब के फूलों की व्यवस्था की गई है।

इन जगहों पर होगी पुष्प वर्षा

प्रयागराज में हेलीकॉप्टर से कावड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए यूपी सरकार द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में पुष्प वर्षा की जा रही है। संगमनगरी के दशाश्वमेध घाट समेत संगम के विभिन्न घाटों और कांवड़ यात्रा मार्गों पर फूलों की वर्षा की जाएगी। रविवार और सोमवार को झूंसी, अंदावा, सैदाबाद, हंडिया, बरौत, भदोही के गोपीगंज तक कांवडिय़ों पर फूल बरसाए जाएंगे। रविवार को पुष्प वर्षा करने के बाद हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में खड़ा किया जाएगा और सोमवार की सुबह से फिर से कावड़ियों पर गुलाब की वर्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर के खिलाफ प्रयागराज में व्यापारियों का फूटा गुस्सा, गिरफ्तारी की उठी मांग

श्रद्धालुओं पर अधिकारियों ने की पुष्प वर्षा

प्रयागराज में रविवार को मंडलायुक्त संजय गोयल, आईजी राकेश सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने दशाश्वमेध घाट, अन्दा.वा, बजहा क्रासिंग, भीटी एवं अन्य कांवड़ यात्रा मार्गों पर कांवड़ यात्रा में आए हुए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।