बायोमैट्रिक कार्ड जारी करने पर लचर सरकारी कार्यवाही पर कोर्ट ने असंतोष जाहिर की और कहाकि अखबारों में विज्ञापन के अलावा सरकारी वेबसाइट पर विज्ञापन दिया जाए। जिला अदालतों में 75 करोड़ खर्च कर सुरक्षा उपकरण लगाये गये है। 34 जिला अदालतों में सुरक्षा उपकरण लगाये जा चुके है। राकेश पाण्डेय ने न्यायालय परिसर से वाहनों को बाहर कर जीप फैक्ट्री या अन्य वैकल्पिक स्थान पर मल्टी पार्किंग प्लेस नियत करने का सुझाव दिया। कोर्ट ने राज्य सरकार व डीएम, एसएसपी इलाहाबाद को पार्किंग के लिए परिसर के नजदीक जमीन तलाश करने का निर्देश दिया है। वाराणसी में ग्रेनेड पाये जाने की घटना पर अधिवक्ता ने कोर्ट का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि पुलिस पता लगाने में विफल है। अपर सचिव विधि मोहम्मद शहिद ने कोर्ट को बताया कि 34 जिलों की सुरक्षा के लिए बजट मिल गया है। पांच करोड़ से अधिक के बजट वाले वाराणसी सहित सात जिलों के लिए पूरक बजट में व्यवस्था होने पर कार्यवाही की जायेगी।