1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साल में कितना बढ़ा गैस सिलेंडर का दाम, प्रयागराज के आंकड़े से जाने कब कितनी हुई वृद्धि

यूक्रेन और रूस के बीच हुए झगड़ों को लेकर पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में वृद्धि होने की मुख्य वजह है। घरेलू सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी होने से इस बार झटका घर के किचन में पड़ा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में फिर से वृद्धि हुई है और घर का बजट भी बिगड़ने लगा है। प्रयागराज में एक साल के दौरान कब- कब गैस सिलेंडर के दाम बढ़े और कितने की बढ़ोतरी हुई है, जाने इस रिपोर्ट से..

2 min read
Google source verification
एक साल में कितना बढ़ा गैस सिलेंडर का दाम, प्रयागराज के आंकड़े से जाने कब कितनी हुई वृद्धि

एक साल में कितना बढ़ा गैस सिलेंडर का दाम, प्रयागराज के आंकड़े से जाने कब कितनी हुई वृद्धि

प्रयागराज: लगातार बढ़ रहे घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को लेकर कही न कही आम जनमानस में काफी प्रभाव पड़ा है। यूक्रेन और रूस के बीच हुए झगड़ों को लेकर पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में वृद्धि होने की मुख्य वजह है। घरेलू सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी होने से इस बार झटका घर के किचन में पड़ा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में फिर से वृद्धि हुई है और घर का बजट भी बिगड़ने लगा है। प्रयागराज में एक साल के दौरान कब- कब गैस सिलेंडर के दाम बढ़े और कितने की बढ़ोतरी हुई है, जाने इस रिपोर्ट से..

एक हजार से अधिक हुए दाम

प्रयागराज में लगातार बढ़ रहे घरेलू सिलेंडर के दामों में एक फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिला है। मई महीने में दूसरी बार गैस सिलेंडर के दाम बढ गए हैं और पहली बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार को पार कर गई थी। आप को बतादें कि 19 मई को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 3.50 रुपये की बढ़कर 1003 रुपये हो गई है। जबकि 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर आठ रुपये महंगा होकर अब 2354 रुपये का मिलेगा। इससे पहले सात मई को भी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ोत्तरी हुई थी। सात मई को 14.2 किलो का सिलेंडर 999.50 रुपये का था। 22 मार्च 2022 को 949 को तक, एक सितंबर 2021 को 884. पैसा राघव और 17 अगस्त 2021 को 859.50 रुपए दाम था।

यह भी पढ़ें: मनरेगा घोटाला को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से किया जवाब-तलब, एक ही नाम पर कैसे बने कई कार्ड

गृहणियों पर बढ़ा दबाव

प्रयागराज की रहने वाली महिलाओं का कहना है कि लगातार गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कही न कही इसका असर किचन के व्यवस्था दबाव बढ़ा है। लोगों की इनकम वही है लेकिन महंगाई की वजह से दिक्कत होती है। अब लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से अब लोगों को फिर से गैस चूल्हा की जगह मिट्टी के चूल्हा का इस्तेमाल करना मजबूरी बन जाएगी।