
Vicious miscreants created terror in two police station areas
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक जज के बेटे को बदमाश युवको द्वारा धमकी दिए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जज के बेटे के साथ हुई वारदात की खबर पर प्रशासन में खलबली मची है। पुलिस अधिकारीयों का दावा है की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक़ कुछ युवकों ने जज के बेटे पर हमला बोल दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश युवक फरार हो गए ।घटना के बाद पीड़ित ने शहर के सिविल लाइंस थाने में बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरा ना होने से पुलिस को हमलावरों की तलाश करने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में सिविल लाइंस पुलिस लगी हुई है।
हाईकोर्ट के एक जज सिविल लाइंस के एलगिन रोड पर रहते हैं। सोमवार को उनका बेटा कार लेकर शहर में कहीं निकला था। तभी रास्ते में कुछ बाइक सवार युवक बाइक लेकर खड़े थे। जज के बेटे ने हार्न दिया लेकिन वह युवक हट नही रहे थे। जिसके बाद वह कार से उतर कर युवकों को रस्ते से हटने के लिए कहा। जिसके बाद युवक जज के बेटे पर भड़क गए आरोप है कि वह युवकों ने जज के बेटे के साथ गाली.गलौज शुरू कर दिए। विरोध करने पर पत्थरों से हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े इस पर हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। लेकिन तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख कर आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही बदमाश युवकों को पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है बीते दिनों कैंट थाना क्षेत्र में भी जज के बेटे के साथ मार -पीट की घटना हुई थी।
Published on:
27 Nov 2019 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
