19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव प्रसाद मौर्या पहुचें प्रयाग ,अलोपीबाग आश्रम में स्वामी वासुदेवानंद के साथ हो रही महत्वपूर्ण बैठक

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी पंहुचें

2 min read
Google source verification
Keshav Prasad Maurya is meeting Swami Vasudevanand

केशव प्रसाद मौर्या पहुचें प्रयाग ,अलोपीबाग आश्रम में स्वामी वासुदेवानंद के साथ हो रही महत्वपूर्ण बैठक

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या प्रयागराज पहुंचे हैं । उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी प्रयागराज पंहुचे है।सर्किट हाउस में विभागीय और संगठन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अलोपी बाग स्थित आश्रम पहुंचकर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहे।


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ पूरा कुनबा माघ मेला स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में भी पहुंचा। जहां विश्व हिंदू परिषद के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद है। माना जा रहा है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण संबंधित तैयारियों पर बातचीत होगी। इस दौरान सभी ने विहिप के शिविर में पंहुच वहां रखे राम मंदिर के ढ़ाचे का दर्शन किया ।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अचानक इस दौरे से विभागीय अधिकारी भी सतर्क है। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें निर्देशित करते हुए दिखे।

केशव प्रसाद मौर्या अलोपी बाग स्थित स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के आश्रम में काफी देर तक उनसे बातचीत करते रहे । गौरतलब है कि स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती प्रयागराज के अकेले संत हैं जिन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का सदस्य बनाया गया है । सरकार की तरफ से घोषित हुए पहले 9 सदस्य टीम में उनका नाम शामिल है।आगामी 19 फरवरी को दिल्ली में ट्रस्ट की पहली बैठक संपन्न संभावित है जिसको लेकर यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल सहित विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी जिले के कई विधायक मौजूद रहे।