
नीतीश कुमार का कहना है कि वो सभी विपक्षी दलों को 2024 में एक मंच पर लाना चाहते हैं।
Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं। वो देश के अलग-अलग प्रदेशों में जाकर विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। पटना में इस महीने विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई गई है। इस बीच ये चर्चा भी है कि नीतीश कुमार यूपी की फूलपुर सीट से लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं। जेडीयू के सीनियर नेता और नीतीश कुमार के सबसे पुराने सहयोगियों में एक केसी त्यागी ने कहा है कि इसकी संभावना है।
फूलपुर से नीतीश लड़ें तो अच्छी बात: त्यागी
पूर्व सांसद केसी त्यागी ने एक चैनल से बातचीत में कहा, फूलपुर ऐसी सीट है, जहां से हम समाजवादियों के पुरखे राम मनोहर लोहिया चुनाव लड़े। जनेश्वर मिश्र इस सीट से सांसद रहे। ऐसे में अगर फूलपुर से नीतीश कुमार लड़ते हैं तो ये निश्ति ही खुशी की बात होगी। इस फैसले में अखिलेश यादव की सहमति बहुत जरूरी है क्योंकि वो समाजवादी कुनबे के एक अहम सदस्य हैं और यूपी में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता हैं। उनका यूपी में सबसे ज्यादा प्रभाव है। ऐसे में उनकी सहमति के बिना चुनाव लड़ने का फैसला नहीं लिया जा सकता है। ऐसे में अखिलेश यादव और नीतीश कुमार को इस पर फैसला लेना है। हालांकि केसी त्यागी ने कहा कि उनकी इस बारे में नीतीश कुमार से अभी कोई बात नहीं हुई है।
पटना में होगी विपक्षी दलों की बैठक
विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने में जुटे नीतीश कुमार ने पटना में विपक्षी दलों को इकट्ठा किया है। 23 जून को देश के ज्यादातर विपक्षी दलों के नेता पटना में बैठक करेंगे। यूपी से अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बैठक में पहुंचने की उम्मीद है। कांग्रेस और लेफ्ट के बड़े नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।
Updated on:
08 Jun 2023 06:33 pm
Published on:
08 Jun 2023 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
