30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर देश भर से आएंगे साधु-संत, 70 कारीगर बनाएंगे भंडारे का भोजन, तैयारी शुरू

महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर प्रसाद बनाने के लिए अलग- अलग जिले से आए 70 हलवाई तरह-तरह के पकवान बनाने में जुट गए हैं। भंडारे में लगे कारीगर प्रयागराज के अलावा वाराणसी, लखनऊ व जयपुर से बुलाए गए हैं। भंडारा के लिए खीर, पुलाव, कचौरी, सब्जी, रायता, रसगुल्ला आदि बनाया जाएगा। सबसे खास स्पेशल खीर को बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर देश भर से आएंगे साधु-संत, 70 कारीगर बनाएंगे भंडारे का भोजन, तैयारी शुरू

महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर देश भर से आएंगे साधु-संत, 70 कारीगर बनाएंगे भंडारे का भोजन, तैयारी शुरू

प्रयागराज: 20 सितंबर को ब्रह्मलीन हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की पहली पुण्यतिथि 10 सितंबर को पर्व के रूप में मठ बाघम्बरी गद्दी में मनाया जाएगा। शनिवार को सुबह से ही समाधि स्थल पर पूजा पाठ होगा। इसमें हजारों की संख्‍या में विशिष्‍टजन, साधु-संतों के साथ लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके लिए मठ में तैयारी भी जोरों पर चल रही है। भंडारे में तरह-तरह के पकवान बनाने के लिए कई प्रदेश से हलवाई आ गए हैं।

स्पेशल खीर होगी खास

महंत नरेंद्र गिरि की पुण्यतिथि पर प्रसाद बनाने के लिए अलग- अलग जिले से आए 70 हलवाई तरह-तरह के पकवान बनाने में जुट गए हैं। भंडारे में लगे कारीगर प्रयागराज के अलावा वाराणसी, लखनऊ व जयपुर से बुलाए गए हैं। भंडारा के लिए खीर, पुलाव, कचौरी, सब्जी, रायता, रसगुल्ला आदि बनाया जाएगा। सबसे खास स्पेशल खीर को बनाया जाएगा।

समाधि स्थल को बनाया जाएगा भव्य

13 अखाड़ों के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की स्मृतियां श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में संरक्षित की जाएंगी। इसके लिए इनकी स्मृतियों को संजोने के लिए उनके जीवन से जुड़े समस्त चित्र, पुस्तकें, वस्त्र, खड़ाऊ, माला, उनके खाने-पीने के बर्तन को एक कमरे में रखकर उसे संग्रहालय का स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही नरेंद्र गिरि के मठ स्थित समाधि स्थल को भव्य बनाया जाएगा। इससे बाघम्बरी गद्दी आने वाले संत-महात्मा और भक्त उनके बारे में जान सकेगा।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: विदेश के तर्ज पर प्रयागराज एयरपोर्ट का रास्ता होगा फोरलेन, 102 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगी जमीन

मंदिर के स्वरूप में दिया जाएगा समाधि स्थल

बाघम्बरी गद्दी के उत्तराधिकारी बलबीर गिरि कहा कि समाधि स्थल के ऊपर शिवलिंग स्थापित करके मंदिर का स्वरूप देने की तैयारी है। मंदिर में नरेंद्र गिरि की पांच फिट ऊंची मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। उसे सोनपुरा के कारीगरों से बनवाया जाएगा। बड़े ही उत्साह पुर्वक पर्व मनाया जाएगा।