
प्रयागराज में बड़ा हादसा: मलबे में दबी रही 30 मिनट तक 11 जिंदगियां, पांच की मौत, जांच टीम गठित
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिला में मंगलवार को बहुत हादसा हुआ है। मुठीगंज के हटिया इलाके में जर्जर मकान गिरने से पांच की मौत हो गई है। मृतक परिजनों को यूपी सरकार ने चार-चार लाख तक अर्थिक मदद देने की घोषणा की है। हादसा उस वक्त हुआ जब दोपहर में बारिश हो रही थी कि मकान के नीचे कई लोग बैठे थे। अचानक जर्जर मकान का छज्जा गिरा और 11 लोग दब गए। 30 मिनट तक मलबे में दबे रहे।
बल्ली के सहारे से निकाला गया शव
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौक़े पर पहुंचकर मामले में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। मकान दबे लोगों को बल्ली का सहारा लेकर निकाला गया। घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं और पांच की मौत हो गई है। पुलिस प्रशासन ने हादसा के बाद से ही पूरे मकान को खाली करा दिया है।
चार-चार लाख का आर्थिक मदद
मुठीगंज हटिया चौराहे पर हुए हादसे को लेकर जिलाधिकारी ने दुःख जताते हुए मृतक परिजनों को चार-चार लाख रुपये का आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
जांच के लिए हटिया जाएगी टीम
हटिया चौराहे पर हुए हादसे को लेकर बुधवार को 12 बजे तक जांच के लिए टेक्निकल टीम जाएगी। किस तरह से भवन गिरा है और छज्जा किस वजह से गिरा है। मंडलायुक्त के निर्देश पर टीम जांच करके रिपोर्ट शासन को सौपेंगी।
100 से अधिक पुराना मकान
नगर निगम के चीफ इंजीनियर सतीश कुमार का कहना है कि ठाकुर द्वारा ट्रस्ट की ओर से 100 से अधिक पुराना मकान है। लोग इसमें रहते थे। जर्जर भवन की सूची में यह नहीं शामिल है। ऐसे में नोटिस भी नहीं जारी किया गया है। किस कारण से इतने पुराने भवन को जर्जर भवनों की सूची में नहीं शामिल किया गया इसकी जांच कराई। जांच जजर्र भवन और हादसा का मुख्य कारण जांच करके रिपोर्ट शासन को भेजेगी।
Published on:
07 Sept 2022 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
