
मकरसंक्रांति स्नान पर्व पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद करें तिल का दान, होगी मनोकामना पूर्ण- मौनी महराज
प्रयागराज: माघ मेला में जप-तप करने देश दुनिया से संत और महत्मा पहुंचते हैं। मकरसंक्रांति स्नान पर्व से माघ मेले की शुरुआत हो जाएगी। संतों की शिविर बनकर तैयार हो गई है। माघ मेले तपस्या करने पहुंचे मौनी महराज ने बात करते हुए कहा कि माघ मेला संतों और कल्पवासियों के लिए पवित्र पर्व है। यहां पर पूरे एक माह तपस्या करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।
गुरुवार को मकरसंक्रांति का पहला स्नान पर्व है इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। इस दिन संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद सफेद, काले तिल का दान करने से मनोकामना पूर्ण होती है। कल्पवासी एक ही श्रद्धाभाव के साथ माघ मेले में स्नान और कल्पवास करते हैं।
मकरसंक्रांति पर्व से माघ मेले में एक माह तक संकल्प लेकर कल्पवासी शुरू करेंगे कल्पवास
मौनी महराज ने कहा कि मकरसंक्रांति स्नान पर्व के साथ ही माघ मेले में संकल्प के साथ संत, महत्मा और कल्पवासी एक माह तक पूजा अर्चना करते हैं। माघ माह में तीर्थराज प्रयागराज में सभी देवी-देवताओं का आगमन होता है। ऐसे में यहां एक माह तक तपस्या करने से भक्तों की मनोकामना, पित्रों की आत्म शान्ति और परिवार में खुशहाली आती है। मकरसंक्रांति पर्व पर विधिविधान से पूजा अर्चना करने से पारिवारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।
स्नान के बाद यह काम करें पूरा
मौनी महराज उर्फ रुद्राक्ष बाबा ने कहा कि गुरुवार को 2 बजे के बाद सूर्य मकर राषि में प्रवेश करेगा इसीलिए इस बार मकर संक्रांति का स्नान 14 और 15 जनवरी को होगा। संत यही नियमानुसार 15 को संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। तपस्या के दृष्टि से हर किसी के लिए मकरसंक्रांति का स्नान और दान करना लाभकारी होगा। मकरसंक्रांति स्नान के बाद कल्पवासी एकाहार होकर कल्पवासी कल्पवास शुरू कर देते हैं।
संगम में आस्था की डुबकी लगाने से देवी-देवता होते हैं प्रसन्न
मौनी महराज ने कहा कि माघ मेले में पूरे माह आस्था की डुबकी लगाने से देवी-देवता प्रसन्न होते है। नियमित यहां तपस्या करने से पारिवरिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है। संगमनगरी माघ मेले में एक माह तक देवी-देवताओं का वास रहता है इसीलिए नियमित पूजा अर्चना करने धन, संपति, संतान और रुके हुए कार्य पूरे होते हैं।
Published on:
13 Jan 2022 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
