प्रयागराज

UP Weather: यूपी में कल से होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

UP Weather: यूपी में कल से ही मौसम बदलने वाला है। IMD ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कल से आंधी के साथ बारिश होगी। कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

प्रयागराजJun 03, 2023 / 10:54 pm

Sonali Kesarwani

UP Weather: यूपी में मौसम कल से ही बदल जाएगा। तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि उत्तर प्रदेश का मौसम बदल रहा है। कुछ जिलों में बरसात हो रही है तो कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन कल से ही लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल जाएगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सलाह दिया है कि वो अपने घरों में रहे।
50 किमी की रफ़्तार से होगी बरसात
बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने बताया कि कुछ जिलों में 50 किमी की रफ़्तार से बरसात होगी। जो जिले ज्यादा प्रभावित होंगे उनके नाम प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोंडा, बहराइच, बनारस और चंदौली है। इन जिलों में आने वाले पांच दिन काफी भयंकर रहने वाले है। रात में ओले गिरने के भी संभावना बताई गई है। आस पास के जिलों में भी बारिश होगी और वहां का मौसम ठंडा रहेगा।

Home / Prayagraj / UP Weather: यूपी में कल से होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.