1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPSC आरओ/एआरओ के 411 पदों के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन, जानें एक पद के लिए कितने अभ्यर्थियों की होगी दावेदारी

यूपीपीएससी की आरओ/एआरओ के 411 पदों के लिए आए 10 लाख से अधिक आवेदन अभी तक यूपीएससी की परीक्षा में टूटा आवेदनों का रिकॉर्ड जानें एक पद के लिए कितने अभ्यर्थियों की होगी दावेदारी।

less than 1 minute read
Google source verification
lokseva_prayagraj_image.jpg

प्रयागराज: यूपीपीएससी की आरओ/एआरओ परीक्षा–2023 में शामिल होने के लिए इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं आरओ /एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 10 लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप में आवेदन किए हैं परीक्षा में एक पद के लिए 2603 अभ्यर्थियों की दावेदारी होगी।

आरओ /एआरओ के जिन 411 पदों पर भर्ती होनी है उनमें उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के सर्वाधिक 322 पद और सहायक समीक्षा अधिकारी के 40 पद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी में समीक्षा अधिकारी के नौ पद सहायक समीक्षा अधिकारी के 13 पद और सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) का एक पद, उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी के तीन पद व सहायक समीक्षा अधिकारी के 23 पद शामिल है।

आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर निर्धारित की गई थी। आयोग ने आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर)की प्रक्रिया अनिवार्य की थी। एक साथ लाखों की संख्या में ओटीआर के लिए प्रयास करने पर पोर्टल पर दबाव काफी बढ़ गया था।

बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओटीआर नहीं कर सके थे ऐसे में आयोग को आवेदन की तिथि 24 नवंबर तक बढ़ानी पड़ी अंतिम रूप से 10 लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं जो आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे।

आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं ऐसे में आयोग को इस बार परीक्षा एआरओ के पद प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व टाइप टेस्ट और आरओ के पद पर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।