
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. Allahabad High Court New Chief Justice Munishwar Nath Bhandari- इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे। मौजूदा जजों में सबसे सीनियर जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया जाएगा। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने अधिसूचना जारी की है। वर्तमान चीफ जस्टिस संजय यादव 25 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश संजय यादव का कार्यकाल सिर्फ 13 दिनों का ही था। उम्र पूरी हो जाने से वह 25 जून को ही इस पद पर से रिटायर हो रहे हैं।
5 जुलाई 2007 को न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वर्ष 2019 में उनका स्थानांतरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कर दिया गया। 15 मार्च 2019 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। भंडारी का कार्यकाल अभी करीब 15 महीनों का बचा हुआ है। 12 सितंबर 2022 को वह सेवानिवृत्त होंगे।
सबसे कम समय के लिए हाईकोर्ट के जज बने संजय यादव
मौजूदा चीफ जस्टिस संजय यादव सबसे कम समय के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बने। उन्होंने 13 जून 2021 को राजभवन में मुख्य न्यायाधीश पद के लिए शपथ ली थी। इससे पहले कुछ दिनों तक उन्होंने कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर भी काम किया। जस्टिस संजय यादव मध्य प्रदेश से ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाई कोर्ट आए थे। अपने 13 दिनों के छोटे से कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं।
Updated on:
22 Jun 2021 03:48 pm
Published on:
22 Jun 2021 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
