
अतीक अहमद
प्रयागराज में हुई माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान वायरल हो रहा है। बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी ने हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की थी।
योगी जी ने अपराधियों से मरवाया है
इस मामले में साइबर क्राइम थाने के दारोगा रवि वर्मा ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। FIR केअनुसार, ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए एक पोस्ट डाली गई थी। इसमें लिखा था, “अतीक और अशरफ को योगी जी ने अपराधियों से मरवाया है। - हाफिज”
ये पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इनका कहना है कि अतीक और अशरफ की हत्या सीएम ने करवाई है। ट्वीट में यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री को टैग किया गया था। इसके साथ मौलाना की फोटो भी टैग की गई थी।
मुख्यमंत्री पर ऐसे आरोप लगाना ठीक नहीं
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे। साइबर थाने की पुलिस प्रमाण संकलित कर रही है। वीडियो में दिया गया बयान कब और कहां दिया गया था, इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन मुख्यमंत्री पर ऐसे आरोप लगाना ठीक नहीं है।
दरअसल, प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद-अशरफ की हत्या कर दी गई। यह घटना 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे की है। 3 हमलावरों ने दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। इसी बीच प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में इस समय पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।
Published on:
27 Apr 2023 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
