16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, दारोगा ने कराई FIR दर्ज

Atiq Ahmed: FIR के अनुसार, ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए एक पोस्ट डाली गई थी। ये पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

2 min read
Google source verification
Muslim Personal Law Board President comment on Atiq Ashraf murder

अतीक अहमद

प्रयागराज में हुई माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान वायरल हो रहा है। बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी ने हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की थी।

योगी जी ने अपराधियों से मरवाया है
इस मामले में साइबर क्राइम थाने के दारोगा रवि वर्मा ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। FIR केअनुसार, ट्विटर पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए एक पोस्ट डाली गई थी। इसमें लिखा था, “अतीक और अशरफ को योगी जी ने अपराधियों से मरवाया है। - हाफिज”

ये पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इनका कहना है कि अतीक और अशरफ की हत्या सीएम ने करवाई है। ट्वीट में यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री को टैग किया गया था। इसके साथ मौलाना की फोटो भी टैग की गई थी।

यह भी पढ़ें: अतीक के नाम से चल रही 10 से ज्यादा फेसबुक ID, क्या जेल से फेसबुक चलाता था माफिया?

मुख्यमंत्री पर ऐसे आरोप लगाना ठीक नहीं
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे। साइबर थाने की पुलिस प्रमाण संकलित कर रही है। वीडियो में दिया गया बयान कब और कहां दिया गया था, इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन मुख्यमंत्री पर ऐसे आरोप लगाना ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें: भूपेंद्र चौधरी से मिले पार्टी से नाराज चल रहे मंत्री नंदी, क्या हुई होगी दोनों नेताओं के बीच बात?

दरअसल, प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद-अशरफ की हत्या कर दी गई। यह घटना 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे की है। 3 हमलावरों ने दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। इसी बीच प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में इस समय पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।