13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में छापेमारी सलाखों के पीछे से चल रहे खेल को देख अधिकारी भी हैरान , शासन को भेजी रिपोर्ट

-जेल से लगातार अपराधी करा रहे है वारदात -रंगदारी का कई मामला आया है सामने -बड़ी घटनाओं से जुड़े है जेल के तार

2 min read
Google source verification
police allahabad

up police

प्रयागराज | नैनी सेंट्रल जेल में बीती रात जिलाधिकारी और कप्तान की अगुवाई में छापेमारी की बड़ी कार्यवाही हुई । जिसमें एक बार फिर सेंट्रल जेल के सुरक्षा इंतजामों की पोल खुली, छापेमारी के दौरान जेल के बैरकों में तलाशी में गांजा लाइटर चाकू, पेन ड्राइव, सुजा, सुतली, ताश की गड्डी और फोन नंबर लिखी हुई डायरी बरामद हुई है ।

आलाधिकारियों द्वारा छापेमारी में गांजा सहित अन्य सामान मिलने की जानकारी प्रशासन को सौंपी गई है।जिसमें जेल अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी सवाल भी उठें है। दरअसल 10 दिन पहले भी जेल में छापेमारी हुई थी उस दौरान मोबाइल सिम कार्ड चाकू आदि बरामद हुए थे। जिसके बाद जेल से फिर मोबाइल पर बात करते हुए एक जेल से बंदी की तस्वीर वायरल हुई थी।जिसको लेकर जेल प्रशासन की किरकिरी हुई।

नैनी सेंट्रल जेल में बंद शातिर अपराधियों की गतिविधियां जेल से संचालित हो रही है। जिसको लेकर कई बार बड़े मामलों में इसका खुलासा हुआ है। कई बड़ी वारदातों में पकड़े गए बदमाशों ने अपने आकाओं का नाम लिया है जो लंबे समय से सलाखों के पीछे बंद है।जेल में मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर आए दिन शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंच रही है जिसके बाद प्रशासन भी भारी दबाव में है।सलाखों के पीछे से अपहरण ,फिरौती, रंगदारी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिलाने के लिए जेल में बंद आकाओं ने अपने गुर्गों से वारदातें करवाई है।

यह भी पढ़ें -योगी सरकार की नई गाइड लाइन शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए अब चुकानी होगी मोटी रकम


देर रात डीएम और एसएसपी द्वारा कार्यवाही की जानकारी दी गई। अधिकारीयों के अनुसार जेल के अंदर से गांजे की पुड़िया बरामद हुई।लाइटर.49 चाकू.8 सूजा . 2 पतली लोहे की सरिया .4 सरौता . 1 . 5 पेन ड्राइव . 1 ब्लैड . 8 सुतली . 2 डायरी . 1 प्रतिबन्धित सामाग्री बरामद की गयी ।अधिकारीयों के इस खुलासे के बाद जेल प्रशासन की एक बार फिर कलई खुल गई।