
देश में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद सुर्खियों में हैं। पीसीएस में सेलेक्शन के बाद एसडीएम बनीं ज्योति मौर्य ने अपने पति को छोड़कर दूसरा विवाह करने का फैसला किया है। एसडीएम ज्योति मौर्य अपने इस फैसले से पूरे प्रदेश में चर्चा में हैं। पति के आरोपों के बाद अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब कहा ये जा रहा कि PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके कथित प्रेमी कमांडेंट मनीष दुबे की नौकरी खतरे में आ सकती है।
इस दिन आएगी रिपोर्ट
सरकार से जांच के निर्देश मिलने के बाद होमगार्ड मुख्याल ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी को मामले की जांच सौपी गयी है। जांच की रिपोर्ट इसी हफ्ते आनी थी। लेकिन प्रदेश में कई अधिकारीयों के तबादलों की वजह से अभी रिपोर्ट नहीं आई। अब अगले हफ्ते रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट को लेकर डीजीपी ने कहा की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए।
ये है पूरा मामला
बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने पीसीएस अधिकारी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया। आलोक का कहना है कि उनकी पीसीएस पत्नी का होमगार्ड कमांडेंट से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। आलोक ने पत्नी ज्योति मौर्य और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है। एसडीएम पत्नी और उसके होमगार्ड कमांडेंट प्रेमी के खिलाफ विभागीय स्तर पर होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत की है। आलोक ने अपनी पीसीएस पत्नी और उसके प्रेमी के बीच व्हाट्सएप चेट पुलिस को दी है। बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक से तलाक के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। मामले में फिलहाल जांच चल रही। रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Updated on:
08 Jul 2023 01:24 pm
Published on:
08 Jul 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
