
अगर आप 3 घंटे से कम के लिए रिटायरिंग रूम या डॉरमैट्री बुक करते हैं तो 50 रुपये के अंदर बुक कर सकते हैं।
इंडिया में ट्रेन एक ऐसा सफर का साथी है जिससे एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना बहुत आसान होता है। ट्रेन जर्नी करना बहुत आसान और सस्ता होती है। इंडियन रेलवे और उसके स्टेशन अपनी सुविधाओं के लिए सिर्फ एक देश में नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। शायद इसलिए इंडियन रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी कहा जाता है।
आपने कभी ट्रेन से सफर तो किया होगा या अपने सफर का अधिकांश हिस्सा ट्रेन से ही पूरा करते होंगे। कई बार ट्रेन इतनी लेट होती है कि व्यक्ति को ट्रेन के लिए स्टेशन पर कई घंटे इंतजार करने पड़ जाते हैं। दूसरे शहर से आने वाले यात्रियों को रुकने को लेकर लगभग हर स्टेशन पर विश्राम करने के लिए रेलवे रिटायरिंग रूम भी बना हुआ है।
नीचे हम आपको रेलवे रिटायरिंग रूम क्या है? कैसे बुक होता है? कितना पैसा लगता है? सभी को एक-एक करके बता रहे हैं...
रेलवे रिटायरिंग रूम क्या है?
रेलवे रिटायरिंग रूम एक विश्राम कक्ष है। यानी आपकी ट्रेन के आने में टाइम है या जब ट्रेन अपने समय अनुसार 2-3 घंटे देरी से चल रही होती है तो यात्री इस रूम में आराम कर सकते हैं।
आप कहीं से आ रहे हैं तो ट्रेन से उतरने के बाद आप रुकने के लिए भी रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं। रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए रेलवे के कुछ नियम है जिन्हें फॉलो करना बहुत जरुरी है।
रेलवे रिटायरिंग रूम बुक करने के नियम
रेलवे रिटायरिंग रूम IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित किया जाता है। इसे बुक करने लिए आपके पास वैलिड PNR नंबर होना चाहिए। आप IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइटके माध्यम से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन बुक करने में परेशानी हो रही तो आप स्टेशन पर मौजूद बुकिंग काउंटर से भी बुक कर सकते हैं।
3 घंटे से लेकर 48 घंटे तक कर सकते हैं बुक, किराया मात्र 50 रुपए
आप रिटायरिंग रूम कम से कम 3 घंटे से लिए बुक कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक से अधिक 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं। यानी 2 दिन के लिए बुक कर सकते हैं।
अगर आप 3 घंटे से कम के लिए रिटायरिंग रूम या डॉरमैट्री बुक करते हैं तो 50 रुपये के अंदर बुक कर सकते हैं और 48 घंटे लिए और AC वाला रूम बुक करते हैं तो 500 से लेकर 1000 रुपए तक चार्ज हो सकता है। डॉरमैट्री इससे भी सस्ता मिलेगा। रेलवे की सुविधा महंगे होटलों से काफी सस्ती रहती है।
नॉन AC से लेकर लग्जरी AC वाले रिटायरिंग रूम हैं
रेलवे स्टेशन पर कई तरह के रिटायरिंग रूम होते हैं। रेलवे स्टेशन पर जनरल रिटायरिंग रूम से लेकर AC और AC डिलक्स जैसे रूम को आप बुक कर सकते हैं। जनरल रूम बहुत कम पैसे में बुक कर सकते हैं। देश के हर बड़े रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
बुकिंग के बाद कैंसिलेशन पॉलिसी भी जान लीजिए
रिटायरिंग रूम बुक करने के बाद कुछ समय बाद ही उसे कैंसिल करते हैं तो ट्रेन की टिकट की तरह इसमें भी पैसे कटेंगे। एक टिकट पर एक ही व्यक्ति रिटायरिंग रूम बुक कर सकता है। यानी टिकट पर जिस-जिस का नाम होगा बुकिंग सिर्फ उसी के नाम से होगा। एक टिकट पर अगर 4 लोग का बुकिंग है तो सभी रूम में रह सकते हैं।
Updated on:
08 Apr 2023 01:34 pm
Published on:
08 Apr 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
