scriptPCS Mains - 2022 examination started in five examination centers of Pr | प्रयागराज के पांच परीक्षा केंद्रों में शुरू हुई पीसीएस मेंस- 2022 की परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम | Patrika News

प्रयागराज के पांच परीक्षा केंद्रों में शुरू हुई पीसीएस मेंस- 2022 की परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

locationइलाहाबादPublished: Sep 27, 2022 11:29:58 am

Submitted by:

Sumit Yadav

पीसीएस-2022 मेंस परीक्षा मंगलवार की सुबह 09:30 से यूपी में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों में शुरू हो गई है जो 12:30 और 2 से 5 बजे तक है। इसी समय पर 1 अक्टूबर तक परीक्षा नियमित होगी। परीक्षा देने के लिए आए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में पहुंचे। प्रयागराज में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

प्रयागराज के पांच परीक्षा केंद्रों में शुरू हुई पीसीएस मेंस- 2022 की परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
प्रयागराज के पांच परीक्षा केंद्रों में शुरू हुई पीसीएस मेंस- 2022 की परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
प्रयागराज: पीसीएस-2022 मेंस परीक्षा मंगलवार की सुबह 09:30 से यूपी में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों में शुरू हो गई है जो 12:30 और 2 से 5 बजे तक है। इसी समय पर 1 अक्टूबर तक परीक्षा नियमित होगी। परीक्षा देने के लिए आए अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में पहुंचे। प्रयागराज में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चार दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में 5796 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी और इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.