22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में एयर शो के दौरान घर से निकलने से पहले जानें कि किन– किन मार्गो में आवागमन प्रतिबंधित एवं किन मार्गो में जारी रहेगा..

Indian Air force Day: प्रयागराज में आज आयोजित होने वाले एयर शो के दौरान, शहर के किन-किन मार्गो में आवागमन रहेगा प्रतिबंधित रिहर्सल के दिन लगे जाम से ट्रैफिक पुलिस अलर्ट पर दो जोन के पुलिस कर्मियो की ड्यूटी लगाई गई, जानिए किन मार्गों को चालू किया गया..

2 min read
Google source verification
air_show_traffice_prayagraj_today_news.jpg

प्रयागराज: एयर शो के दौरान सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में दो हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है प्रयागराज जिले के अलावा प्रयागराज व वाराणसी जोन की पुलिस रविवार को ड्यूटी करती नजर आएगी पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने शनिवार को जिला पंचायत सभागार में पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया उन्हें बताया कि किसी भी हालत में ड्यूटी पॉइंट को नहीं छोड़ना है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में जाम का मुद्दा छाया था पुलिस अफसरों में रिहर्सल के दौरान लगे जाम के बारे में जिक्र किया और पुलिस की कुछ कमियों को भी बताया गया इस बार 8 अक्टूबर को पुलिस शक्ति से आदेशों को पालन करेगी पार्किंग जोन में ही गाड़ियां पार्क करने के लिए हिदायत दी गई है। परेड मैदान में सिर्फ पास वाले वाहन ही पहुंचेंगे इसके अलावा एयरफोर्स ने गोपनीय कोड भी जारी किया है इसके लिए पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट रहेगी पुलिस कर्मियों को जाम ना लगे इसके लिए खास निर्देश दिए गए हैं।


एयर शो के दौरान किन रास्तों पर जाने से बचें एवम किन रास्तों का प्रयोग करे

एयर शो के कारण याता यात पुलिस ने डायवर्सन लागू किया है। शो के दौरान शास्त्री पुल तथा नए यमुना पुल पर गाड़ियां रोककर सेल्फी नहीं ले सकेंगे। याता यात पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बमरौली से धूमनगंज तक सभी गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा। शहर से धूमनगंज के लिए राजरूपपुर, झलवा चौराहा, डीआरएम ऑफिस चौराहा का प्रयोग करेंगे। बमरौली से शहर की तरफ आने के लिए मंदर मोड़ से एयरपोर्ट रोड झलवा होकर कर्बला तिराहा से महिला ग्राम होकर आवागमन कर सकेंगे।

वाराणसी और जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन

वाराणसी एवं जौनपुर मार्ग से आने वाले वाहन अंदावा चौराहा से सहंसो से थरवई मार्ग से फाफामऊ बाजार होकर जाएंगे इसी तरह दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक अंदावा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले किसी प्रकार के बड़े वाहन एवं बसों का संचालन नहीं होगा। अंदावा से गाड़ियों को सहसो से थरवई,40 नम्बर गुमटी से शहर की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

कानपुर– फतेहपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन

कानपुर रोड से आने वाले बड़े वाहन कोखराज से डायवर्ट किए जाएंगे। कोखराज से प्रयागराज शहर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन प्रवेश नहीं करेगा।कौशांबी की तरफ से भगवतपुर मोड़ से लाहुल पार्क बमरौली की ओर बड़ी गाड़ियां नहीं चलेंगी।कर्बला तिराहा व हैप्पी होम से भी कोई बड़ा वाहन नहीं प्रवेश करेगा। मुंडेरा मंडी गेट एवम ट्रांसपोर्ट नगर से किसी भी वाहन को निकास की अनुमति सुबह 5 से लेकर दोपहर 12 बजे तक नहीं दी जाएगी लेप्रोसी मिशन चौराहो से शहर की तरफ दोपहर एक बजे से रात 8 बजे तक ई रिक्शा टेंपो और बसों का संचालन नहीं होगा।