
प्रयागराज: बार काउंसिल ने खत्म की हड़ताल; सोमवार से वकील करेंगे काम
प्रयागराज। यूपी बार कौंसिल की बैठक में हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। अधिवक्ता सोमवार से काम करेंगे। हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में जारी प्रदर्शन भले खत्म कर दिया गया है लेकिन विरोध जारी रहेगा। बार के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि सरकार वकीलों की मांगों पर विचार नहीं करेगी तो २० सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
हाईकोर्ट, जिला और तहसील में जारी प्रदर्शन के कारण सबसे ज्यादा वादकारियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। कई दिनों से जमानत, सजा और अन्य मामलों में सुनवाई नहीं हो पा रही थी। वहीं पुलिस से विवाद के कारण पूरा माहौल तनावपूर्ण चल रहा था। हड़ताल समाप्त होने के बाद एक बार फिर से लोगों को न्याय मिलने की आस जगी है। बार कौंसिल के सदस्य प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे। वह न्यायिक कार्य से विरत नहीं रहेंगे। साथ ही पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार वकीलों की मांग को गंभीरता पूर्वक नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Published on:
10 Sept 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
