
प्रयागराज: आज 8 अक्टूबर को वायु सेना के जवान अपने 91वें स्थापना दिवस पर 120 विमानों के साथ आसमान का सीना चीरेंगे। वायु सेना अपने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करेगी। जल और थल सेना के विंटेज विमान भी इसमें भाग लेंगे। चिनूक, सूर्य किरण जैसे हेलीकॉप्टर अपना हैरतअंगेज करतबों से सभी को आश्चर्य चकित करेंगे। मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड होगी, जबकि संगम में एयर शो होगा। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी मौजूद रहेंगे। इस बार स्थापना दिवस पर वायु सेना के नए ध्वज का अनावरण भी होगा। प्रशासन ने भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डायवर्जन लागू कर दिया गया है। सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं।
कैबिनेट मंत्री नंदी शामिल होगें
वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रयागराज में आयोजित एयर शो में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्य पाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहेंगी। इसके अलावा तीनों सेनाओं के चीफ भी मौजूद रहेंगे। सीएम के उत्तराखंड दौरे पर होने के कारण उनके प्रतिनिधि के तौर पर कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी एयर शो का हिस्सा होंगे।
परेड के बाद ढाई बजे से संगम में एयर शो
डिफेंस पीआरओ समीर गंगाखेडकर ने बताया कि सुबह 7 बजे से बमरौली में फुल ड्रेस परेड होगी। यहां चीफ गेस्ट एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी होंगे। कार्यक्रम में पैराट्रुपर्स 8000 फीट से नीचे जंप करेंगे जबकि अपाचे, चिनूक जैसे हेलीकॉप्टर्स, सुखोई, मिग, सूर्य किरण जैसे विमानों को प्रदर्शित किया जाएगा। वायु सेना के इतिहास उसके गौरव से भी लोगों को परिचित कराया जाएगा।
यह कार्यक्रम 11 बजे तक चलेगा। इसके बाद अपराह्न ढाई बजे से संगम में एयर शो का आयोजन किया जाएगा। यहां चीफ गेस्ट के तौर पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मौजूद रहना था लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया हैं। यहां 120 विमान-हेलीकाप्टर्स अपने हैरअंग्रेज और रोंगटे खड़े कर देने वाले करतबों से लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देंगे। 120 विमानों में कुछ थल और नभ सेना के विंटेज कैटेगरी के विमान भी शामिल होंगे।
Updated on:
08 Oct 2023 07:25 am
Published on:
08 Oct 2023 07:12 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
