scriptयात्रीगण ध्यान दें! दिल्ली – हावड़ा रूट के बीच में पड़ने वाले इस स्टेशन के दो प्लेटफार्म कल से हो रहें बंद,ये ट्रेनें हुई निरस्त | Prayagraj Junction closed, many trains canceled | Patrika News
प्रयागराज

यात्रीगण ध्यान दें! दिल्ली – हावड़ा रूट के बीच में पड़ने वाले इस स्टेशन के दो प्लेटफार्म कल से हो रहें बंद,ये ट्रेनें हुई निरस्त

यात्रीगण कृपया यात्रा करने से पहले ध्यान दें! दिल्ली हावड़ा रूट में पड़ने वाले प्रयागराज जंक्शन के दो प्लेटफार्म कल से हो रहें है बंद जिसके चलते यह ट्रेन हुई निरस्त देखें लिस्ट!

प्रयागराजNov 26, 2023 / 07:16 pm

Pravin Kumar

prayagraj_junction_closed_many_train_canceled.jpg
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लगने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्य प्रारंभ हो गया हैं इस कार्य को समय से पूरा करने के लिए प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म 9 और 10 को बंद कर दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म 9 और 10 के बंद होने के चलते कई ट्रेनें निरस्त हो गई हैं। इन दोनों प्लेटफार्म को 27 नवंबर से 8 जनवरी तक बंद किया गया हैं जिसके चलते ये ट्रेनें 43 दिनों तक निरस्त रहेंगी।
(1) 01025 दादर–बलिया 27 नवंबर से 5 जनवरी 2024 तक

(2) 01026 बलिया– दादर 29 नवंबर से 7 जनवरी तक

(3) 01027 दादर– गोरखपुर 28 नवंबर से 7 जनवरी तक।

(4) 01028 गोरखपुर– दादर 30 नवंबर से 9 जनवरी तक।
(5) 04055 बलिया–आनंद विहार 30 नवंबर से 4 जनवरी तक

(6) 04056 आनंद विहार– बलिया 29 नवंबर से 3 जनवरी तक

(7) 07651 जालना– छपरा 29 नवंबर से 3 जनवरी तक

(8) 07652 छपरा– जालना एक दिसंबर से 5 जनवरी तक
(9) 09525 ओखा– नाहरलागुन 28 नवंबर से 2 जनवरी तक

(10) 09526 नाहरलागुन–ओखा 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक।

इस बात की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी।

Hindi News/ Prayagraj / यात्रीगण ध्यान दें! दिल्ली – हावड़ा रूट के बीच में पड़ने वाले इस स्टेशन के दो प्लेटफार्म कल से हो रहें बंद,ये ट्रेनें हुई निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो