
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: एक ही परिवार में पांच लोगों की हत्या, पांच साल की मासूम बची जिंदा, दोनों युवती से दुष्कर्म की आशंका
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिला में सामूहिक हत्याकांड का सिलसिला जारी है। पिछले हफ्ते शनिवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार में पांच लोगों दर्दनाक हत्या की घटना हुई तो वहीं शुक्रवार को देर रात थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर यादव परिवार में पांच लोगों धारदार हथियार से बेहरमी से हत्या कर दी गई। इसमें दंपति के साथ उसकी बहू और दो पोती शामिल है। सभी का धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना जानकारी मिलते ही पूरे एरिया में हड़कंप मचा है। इसके अलावा घटना में पांच साल की बेटी और मृतक का बेटा शादी समारोह में जाने की वजह से बच गया है। वहीं प्रथम दृष्टया युवती व बहू से दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर लिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
हत्यारों ने लगाई कमरे में आग
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज गंगापार के थरवई के खैवजपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना में दंपती के साथ उनकी बेटी बहू और 2 साल की पौत्री शामिल है। सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। इसके घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने कमरे में आग लगा दी। जब शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने मकान से धुंवा निकलते देखा तो पहुंचकर देखा तो होश उड़ गए। एक साथ चार लोगों डेडबॉडी देखकर कोहराम मच गया। इसके नाजुक हालत में युवती को अस्पताल ले गया जहां पर वह मृत घोषित हो गई। मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं। परिवार में पांच साल पोती और बेटा जिंदा बच गए हैं।
लूटपाट करके किया वारदात को अंजाम
थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई दिलदहला देने वाली घटना में यह सामने आया है कि हत्यारों ने पहले परिवार सदस्यों की हत्या की उसके बाद युवतियों के साथ दुष्कर्म किया फिर घर में रखे समान को लूटा और वहां से फरार हो गए हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं। सभी डेडबॉडी को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटे हैं।
इसके पहले भी हुई पांच हत्या
16 अप्रैल को नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहुल तिवारी उनकी पत्नी और बच्चे समेत पांच की हत्या दर्दनाक हत्या कर दी गई। चार लोगों की धारदार हथियार से मौत घाट उतारा गया था तो वहीं घर के मुखिया राहुल तिवारी फाँसी के फंदे पर लटका मिला था। हत्याकांड में अभी भी जांच जारी है। राहुल तिवारी के पास से मिले 11 पन्ने की सुसाइड नोट के आधार पर कई गिरफ्तारी हुई और आरोपों के आधार जेल भेज दिया गया है।
Updated on:
23 Apr 2022 02:56 pm
Published on:
23 Apr 2022 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
