scriptरेलवे चलाने जा रहा है 14 स्पेशल ट्रेनें, इन रूट के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत | Preparing to run 14 special trains from the railway | Patrika News

रेलवे चलाने जा रहा है 14 स्पेशल ट्रेनें, इन रूट के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

locationप्रयागराजPublished: Mar 19, 2018 04:20:33 pm

ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्रियों को मिलेगी राहत

special train

स्पेशल ट्रेन

इलाहाबाद. गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। छुट्टियों के चलते अप्रैल से ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो चुकी है। सबसे ज्यादा लंबी वेटिंग मुंबई, पुणे, पटना, अहमदाबाद, गोरखपुर, सियालदह रूट की ट्रेनों में देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने 14 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को लंबी वेटिंग से काफी राहत मिलेगी।

ये हैं स्पेशल ट्रेन और उनकी स्थिति

– लोकमान्य तिलक-गोरखपुर (01115) प्रत्येक रविवार 8 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी। इलाहाबाद छिवकी आने का समय रात 12.54 बजे।

-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (01116) 9 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक सोमवार। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन आने का समय रात 10.10 बजे।

– लोकमान्य तिलक-मंडुवाडीह स्पेशल (01087) 5 अप्रैल से 21 जून तक प्रत्येक गुरूवार। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन आने का समय रात 1 बजे।

– मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक स्पेशल (01088) प्रत्येक गुरूवार 5 अप्रैल से 21 जून। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन आने का समय सुबह 9.50 बजे।

– लोकमान्य तिलक-गोरखपुर (01117) प्रत्येक बुधवार 11 अप्रैल से 13 जून। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन आने का समय सुबह 9 बजे।

– गोरखपुर- लोकमान्य तिलक (01118) प्रत्येक गुरूवार 12 अप्रैल से 14 जून। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन आने का समय सुबह 5.50 बजे।

– लोकमान्य तिलक-वाराणसी (01055) बुधवार 6 जून को। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय सुबह छह बजे।

– वाराणसी-लोकमान्य तिलक (01056) गुरूवार 10 मई को। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 9.25।

– पुणे-मंडुवाडीह (01455) प्रत्येक शुक्रवार 5 अप्रैल से 15 जून के बीच। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय रात 11.50 बजे।

– मंडुवाडीह-पुणे (01456) प्रत्येक शनिवार 7 अप्रैल से 16 जून। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 7.45 बजे।

– पुणे-पटना (01349) प्रत्येक मंगलवार 10 अप्रैल से 31 जुलाई तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय रात 10.40 बजे।

– पटना-पुणे (01350) प्रत्येक बुधवार 11 अप्रैल से 1 अगस्त तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय रात 12.05 बजे।

– सिकंदराबाद-रक्सौल (07091) प्रत्येक बुधवार 4 अप्रैल से 27 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय रात एक बजे।

– रक्सौल-सिकंदराबाद (07092) प्रत्येक शनिवार 7 अप्रैल 30 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 4.10 बजे।

– अहमदाबाद-पटना (09411) प्रत्येक मंगलवार 17 अप्रैल से 26 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय रात 10.45 बजे।

– पटना-अहमदाबाद (09412) प्रत्येक बुधवार 18 अप्रैल से 27 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहंुचने का समय शाम 5.20 बजे।

– लोकमान्य तिलक-वाराणसी (01101) प्रत्येक मंगलवार 3 अप्रैल से 26 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय रात 12.50 बजे।

– वाराणसी-लोकमान्य तिलक (01102) प्रत्येक मंगलवार 3 अप्रैल से 26 जून तक। इलाहाबाद छिवकी पहुंचने का समय सुबह 10.10 बजे।

– लोकमान्य तिलक-वाराणसी (01169) प्रत्येक शुक्रवार 6 अप्रैल से 29 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहंुचने का समय दिन में 12.05 बजे।

– वाराणसी-लोकमान्य तिलक (01170) प्रत्येक शुक्रवार 6 अप्रैल से 29 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय रात 8.10 बजे।

– सियालदाह-आनंद बिहार (02265) प्रत्येक रविवार 8 अप्रैल से 30 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहंुचने का समय रात 2.25 बजे।

– आनंद बिहार- सियालदाह (02266) प्रत्येक सोमवार 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 6.05 बजे।

– पटना-आनंद बिहार (02365) प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार को 2 अप्रैल से 29 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 4.50 बजे।

– आनंद बिहार-पटना (02366) प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को 3 अप्रैल से 27 जून तक। इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 5.40 बजे।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो