9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सुप्रीम कोर्ट जज विक्रम नाथ की पत्नी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की VC प्रोफेसर संगीता की नियुक्ति की वैधता पर सवाल

याची का कहना है कि संगीता श्रीवास्तव कुलपति पद पर नियुक्ति की योग्यता नहीं रखती। इसलिए उनको कुलपति पद से हटाया जाए। उत्तराखंड के आरटीआई एक्टिविस्ट नवीन प्रकाश नौटियाल की जनहित याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल तथा न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने की। विश्वविद्यालय के अधिवक्ता क्षितिज शैलेंद्र ने याचिका की पोषणीयता पर आपत्ति की और कहा याची ने अपनी पहचान के अधूरी जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
सुप्रीम कोर्ट जज विक्रम नाथ की पत्नी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की VC प्रोफेसर संगीता की नियुक्ति की वैधता पर सवाल

सुप्रीम कोर्ट जज विक्रम नाथ की पत्नी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की VC प्रोफेसर संगीता की नियुक्ति की वैधता पर सवाल

प्रयागराज: सुप्रीम कोर्ट जज विक्रम नाथ की पत्नी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की पद पर नियुक्ति की अधिकारिता को चुनौती दी गई है। इसके साथ ही कोर्ट से अधिकार पृच्छा याचिका जारी करने की मांग की गई है। याची का कहना है कि संगीता श्रीवास्तव कुलपति पद पर नियुक्ति की योग्यता नहीं रखती। इसलिए उनको कुलपति पद से हटाया जाए। उत्तराखंड के आरटीआई एक्टिविस्ट नवीन प्रकाश नौटियाल की जनहित याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल तथा न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने की। विश्वविद्यालय के अधिवक्ता क्षितिज शैलेंद्र ने याचिका की पोषणीयता पर आपत्ति की और कहा याची ने अपनी पहचान के अधूरी जानकारी दी है। याचिका दायर करने के उसकी अधिकारिता पर आपत्ति की । याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने बहस की।

कोर्ट ने याचिका की पोषणीयता के मुद्दे पर निर्णय सुरक्षित कर लिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता भूषण ने वर्चुअल मोड में बहस की है। याची की तरफ से बहस शुरू होने से पहले ही कुलपति की तरफ से उपस्थित अधिवक्ता क्षितिज शैलेंद्र ने इस जनहित याचिका की पोषणीयता को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। विपक्ष की तरफ से कहा गया कि याची द्वारा दाखिल जनहित याचिका पोषणीय नहीं है। कहा गया कि सेवा मामले में जनहित याचिका पोषणीय नहीं है तथा याची ने अपने बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है। कहा यह भी गया कि कुलपति की नियुक्ति के खिलाफ दाखिल को - वारंटो की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट रूल्स के मुताबिक ग्राह्य नहीं है।

याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने अपने बहस में तर्क दिया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की नियुक्ति अवैध है और विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस के अनुसार नियुक्ति नहीं की गई है। कहा गया कि प्रोफेसर श्रीवास्तव विश्वविद्यालय के कुलपति बनने की अर्हता नहीं रखती हैं। उनके पास न्यूनतम 10 वर्ष की प्रोफेसर की योग्यता भी नहीं है। कोर्ट को बताया गया कि वह वर्ष 1989मे गृह विज्ञान विषय की अतिथि प्रवक्ता नियुक्त हुई। प्रवक्ता पद की अर्हता न होने के बावजूद नियुक्ति की गई।

2002मे कुलपति ने नियमित करने से इंकार कर दिया।जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रवक्ता नियुक्त हुई।इस आदेश के खिलाफ एस एल पी भी खारिज हो चुकी है।2015 में प्रोफेसर बनी और फरवरी 2020 में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के रूप में काम करती रही। बहस किया गया कि योग्यता की कमी के कारण उनका इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्ति गलत व गैरकानूनी है। कोर्ट को इस संबंध में संबंधित प्रावधानों से भी याची की तरफ से अवगत कराया गया।

जवाब में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया की प्रोफेसर श्रीवास्तव इसके पहले रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय में भी बतौर कुलपति 2019से नियुक्त रही हैं। ऐसे में उनकी योग्यता को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना गलत है। उनकी नियुक्ति को इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने भी वैध ठहराया है। कहा गया कि कुलपति की नियुक्ति के लिए 10 वर्ष प्रोफेसर के रूप में काम करना आवश्यक नहीं है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के डीआईओएस सस्पेंड, फर्जी दस्तावेजों पर स्कूल को मान्यता देने का आरोप

कोर्ट ने याची अधिवक्ता से पूछा कि मूल गोपनीय दस्तावेज याची को कैसे मिला।जिसका जवाब नहीं दे सके। विश्वविद्यालय के अधिवक्ता ने कहा कि दाखिल दस्तावेज सही है गलत ,इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। कुलपति की नियुक्ति विश्वविद्यालय परिनियमावली के तहत की गयी है। कोर्ट ने टिप्पणी की कि तीस साल बाद मूल नियुक्ति की वैधता पर सवाल खड़े किए गए हैं।अभी तक चुनौती क्यों नहीं दी गई। कोर्ट ने कहा कि वह याचिका की पोषणीयता पर अपना फैसला सुनायेगी।