21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj Air Show: कुछ ही देर में सुखोई और राफेल दिखाएंगे जलवा, 8000 फीट की ऊंचाई से कूदेंगे पैराट्रूपर्स

Indian Air Force Day: प्रयागराज में आज वायु सेना के 91 वें वर्षगांठ के अवसर पर आसमान में सुखोई, राफेल, चिनूक दो बोइंग विमान ए एन 32, चेतक, जगुआर जैसे कई विमान अपनी दहाड़ से दुश्मनों के दिल की धड़कन बढ़ाएंगे..

less than 1 minute read
Google source verification
prayagraj_rafel_and_sukhoi_will_show_power.jpg

प्रयागराज में भारतीय वायु सेना के 91 वीं वर्षगांठ पर कुछ ही देर में वायु वीरों का शौर्य से भरा प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। इसमें शामिल होने चीफ आफ आर्मी स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और वायु सेना अध्यक्ष चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी आ चुके हैं।

परेड शुरु

मध्य वायु कमान, बम्हरौली में सुबह 7:40 बजे से परेड शुरु हो गईं। इसके बाद 8000 फीट की ऊंचाई से पैराट्रूपर्स कूदेंगे। बैंड मार्च, परेड मार्च और वायु सेना का कलर मार्च होगा। वायु सेना अध्यक्ष नौ बजे परेड की सलामी लेंगे। इसी दौरान वायु सेना के झंडा बदलने की प्रक्रिया भी भव्य तरीके से संपन्न होगी। संगम क्षेत्र में दोपहर ढाई बजे से एयर शो शुरू हो जाएगा। इसमें वायु सेना के सुखोई, राफेल, चिनूक, दो बोइंग विमान एएन-32, चेतक, जगुआर जैसे कई विमान आसमान को चीरते हुए अपना प्रदर्शन करेंगे।

एयर शो को देखने के लिए आसपास के जिलों से लोग पहुचेंगे

एयर शो में लड़ाकू विमानों के हैरतअंगेज करतब देखने के लिए संगम पर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, भदोही सहित कई पड़ोसी जिलों से भी भारी संख्या में लोग दोपहर तक जुट जाएंगे। इसके दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारी कर रखी है।