29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबरदस्त ठंड के चलते स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी ,जिला अधिकारी ने जारी किये निर्देश

निर्देशों का सख्ती से अनुपालन का निर्देश

2 min read
Google source verification
school holidays increased due to cold in praygraj up

जबरदस्त ठंड के चलते स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी ,जिला अधिकारी ने जारी किये निर्देश

प्रयागराज।शीतलहर और जबरदस्त ठंड के चलते एक बार फिर स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है। जबरदस्त ठंड के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी द्वारा निर्देश जारी किया गया है जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी बोर्ड के सभी विद्यालयों को 6 और 7 जनवरी तक बंद किया गया है ।लेकिन विद्यालयों में शिक्षक व कर्मचारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है ।

वहीं 6 से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों को 9 बजे से खोलने के निर्देश दिए गए हैं ।जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि नर्सरी स्कूलों को जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। छोटे बच्चों कि स्कूल नहीं खोले जाएंगे। अगर आदेश के बावजूद भी स्कूल खुलते हैं तो उन पर कार्यवाही होगी। बता दें कि जिले में पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। लेकिन बीच में थोड़ी राहत मिली वही बीती रात हुई बारिश ने फिर से गलत बढ़ा दी है। इसके चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। दिन कोहरा बना रहा जिसे देखते हुए एक बार फिर छुट्टी जारी की गई।

गौरतलब है कि जबरदस्त ठंड और शीतलहर को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को पांच जनवरी तक बंद किया गया था। लेकिन एक बार फिर नर्सरी विद्यालयों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। जबकि छठवीं से लेकर बारहवीं तक के स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी हुए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर नर्सरी तक के विद्यालय अभी दो दिन और बंद रहेंगे। और आगे मौसम को देखते हुए निर्देश जारी किए जाएंगे। जिले में तेज ठंड के कारण लोग परेशान हैं। वही बारिस लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।