
shaista parveen
उमेश पाल मर्डरकेस में माफिया अतीक अहमद के एडवोकेट और शाइस्ता परवीन के खास शौलत हनीफ से आज यानी बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पुलिस अभिरक्षा में है। प्रयागराज हत्याकांड में पुलिस अधिवक्ता शौलत हनीफ से कई राज उगलवाने की कोशिश करेगी।
अब तक जांच जो जानकारी सामने आई हैं उन सब जवाबों की पुष्टि शौलत हनीब से की जाएगी। शौलत हनीफ वह आदमी है जो शाइस्ता परवीन के हवाला के कामों में मदद करता है। पैसे कहां जाने हैं, किसको जाने हैं और कहां से आने हैं, इन सबकी जानकारी इसी वकील के पास होती थी। आपको बता दें कि अतीक वकील सौकत अली के घर से पुलिस ने एक आईफोन और पिस्टल-कारतूस बरामद किया है।
अभी तक फरार चल रही शाइस्ता
आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ ने 11 अप्रैल को झांसी में असद और अतीक के खास शूटर गुलाम का इनकाउंटर कर दिया था, वहीं अतीक और उसके भाई अशरफ को बीती शनिवार यानी 15 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे तीन हमलावरों गोली मारकर हत्या कर दी थी। शाइस्ता को लेकर कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि वह अपने पति के सुपुर्द -ए- खाक में शामिल होने के लिए सरेंडर कर सकती है। लेकिन वह अभी तक फरार चल रही है।
इसी बीच शाइस्ता को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के अनुसार, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अतीक की पत्नी शाइस्ता को लेकर दिल्ली पुलिस को एक कॉल मिली है। कॉल करने वाले शख्स ने जानकारी देते हुए बताया कि शाइस्ता दिल्ली के बवाना से यूपी के हरदोई की तरफ जाने वाली बस में सफर कर रही है।
शाइस्ता की एक चिट्ठी भी वायरल
गौरतलब है कि बीते 11 अप्रैल को अतीक के छोटे बेटे असद का झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि असद के एनकाउंटर में मारे जाने और अतीक अहमद की हत्या के बाद से यह फोटो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है अतीक और असरफ के मर्डर के बाद एक चिट्ठी की भी खूब चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, शाइस्ता परवीन की ओर से यह चिट्ठी यूपी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को लिखी गई थी। इस चिट्ठी में शाइस्ता ने यूपी सरकार के एक मंत्री के साथ- साथ यूपी पुलिस के दो अफसरों पर अतीक की हत्या करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
Updated on:
03 May 2023 02:07 pm
Published on:
03 May 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
