
लाखों की कैलिपी के साथ तस्कर गिरफ्तार , चीन हांगकांग मलेशिया में होती है सप्लाई
प्रयागराज। एसटीएफ में इलाहाबाद जंक्शन पर कार्यवाई करते हुए एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया है । जिसे एसटीएफ की बड़ी सफलता मानी जा रही है। पकड़े गए तस्कर के पास से 32 किलो कैलिपी यानी कछुए की झिल्ली बरामद की गई है। बताया जा रहा है की जिसे 16 सौ कछुओं को मारकर तैयार की गई थी । इससे शक्तिवर्धक दवाएं बनाई जाती हैं। इस कैलिपी की सप्लाई देश बाहर अन्य देशों में की जाती है ।
एसटीएफ के एएसपी नीरज पांडे के अनुसार की वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की पहल पर एसटीएफ ने कार्यवाही की है उन्होंने बताया कि इस टीम को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल का कार्तिक घोष इटावा और अलीगढ़ से कछुओं की झिल्ली लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा है एसटीएफ ने कार्तिक घोष को जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गिरफ्तार करने से तस्करी करने वाले गिरोह तक एसटीएफ लगी है ।
तस्कर कार्तिक घोष के पास से 32 किलो झिल्ली के अलावा मोबाइल और 25140 रुपए बरामद किए हैं कार्तिक ने एसटीएफ को बताया है कि उसने 5000 किलो में कछुए की झिल्ली खरीदी थी । इसे बंगाल में महंगें दामों पर बेचता है वहां से बांग्लादेश चीन हांगकांग मलेशिया अन्य देशों में भी भेजी जाती है । एसटीएफ की वाइल्डलाइफ पर काम करने वाली टीम भी गिरफ्तारी में शामिल रही ।
इतनी बड़ी तादाद में कछुओं को कार्तिक घोष कहां से पकड़ता था उन्हें कौन मारता था और फिर उसकी कैलीपी कैसे तैयार करता था । इस गैंग में कौन-कौन शामिल है किसके जरिए विदेशों की तस्करी होती है । उसके आने जाने की व्यवस्था कहां से होती है । किन-किन शहरों में तस्कर है यह सब एसटीएफ की जांच का विषय है जिसे खंगालने में लगी है । बता दें इसके पहले कछुआ ले जाने वाले गैंग के सदस्यों ने गिरफ्तार किया था ।
Published on:
17 Sept 2019 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
