31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में कप्तान ने किया बड़ा फेरबदल दर्जन भर थानेदार बदले,  दो को किया पैदल

लगातार बढ़ रहा अपराध , पुलिस सवालों के घेरे में

2 min read
Google source verification
ssp major reshuffle in the district and changed a dozen police station

जिले में कप्तान ने किया बड़ा फेरबदल दर्जन भर थानेदार बदले,  दो को किया पैदल

प्रयागराज। जिले के कप्तान अनिरुद्ध सत्यार्थ पंकज पूरे एक्शन के मूड में है। एक बार फिर उन्होंने जिले के थानेदारों और इंस्पेक्टरों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है।जिले में स्थित 12 थानों में नए प्रभारियों को तैनाती दी गई है। इसके साथ ही कुल 18 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिनमें से दो इंस्पेक्टर ऐसे भी हैं जिन्हें प्रभारी पद से हटाकर पैदल कर दिया है।

बता दें कि शहर के सिविल लाइंस कैंट धूमनगंज और शिवकुटी थाने में नए प्रभारियों की तैनाती हुई है। कई थाने जो लंबे समय से सैकेंड अफसर के भरोसे चल रहे थे। डायल हंड्रेड से रविंद्र प्रताप सिंह को सिविल लाइंस फूलपुर से शमशेर बहादुर सिंह को धूमनगंज विवेचना सेल में तैनात संजय कुमार द्विवेदी को कैंट और इसी शाखा के जितेंद्र बाबू भरद्वाज को शिवकुटी का प्रभारी बनाया गया है।


इसे भी पढ़े -चलती कार में सजेंगे जुए के फड़,जुआरियों ने निकाली नई तरकीब ,पुलिस भी हैरान


अपर प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज बृजेश सिंह को झूंसी डीसीआरबी से नरेंद्र प्रसाद को हंडिया माघ मेला से चंद्रभान सिंह चौहान को फूलपुर से मऊआइमा से अनिल कुमार सिंह कुशवाहा औद्योगिक क्षेत्र से महेश सिंह को मऊआइमा नवाबगंज से संतोष कुमार दुबे को मेजा राकेश कुमार को कोहराम धर्मेंद्र यादव को डायल हंड्रेड का प्रभारी बनाया गया है।वही महिला थाना का चार्ज वही तैनात दीपा सिंह गौर को दिया गया है।सोरांव इंस्पेक्टर रहे अरुण चतुर्वेदी को धूमनगंज ,इंस्पेक्टर मनोज पाठक को शिवकुटी का पर प्रभारी निरीक्षक तैनात किया गया है

इसे भी पढ़े-विधायक राजूपाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह को जान से मारने की धमकी ,बाहुबली अतीक के इस करीबी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
बता दें एसएसपी द्वारा एक सप्ताह में ये दूसरा बड़ा फेरबदल है । दो दिन पहले कप्तान के क्राइम ब्रांच के दर्जन भर से ज्यादा तैनात कर्मियों की छुट्टी की जिसके बाद फिर थानों में फेर बदल किया है। जिले में लगातार हो रही घटनाओं के चलते पुलिस बड़े दबाव में है।