25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल फीस नहीं जमा कर पाने पर छात्र का नाम काटा, तो फांसी लगा कर दे दी जान

प्रयागराज के सिविल लांइस में स्थित एंग्लो बंगारी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र यथार्थ केसरी (21) पुत्र त्रिलोकी केसरी की फीस न जमा होने पर प्रिंसिपल ने उसका नाम काट दिया था। जिसके बाद वापिस घर लौटे यथार्थ ने फंदे से झूलकर जान दे दी।

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल फीस नहीं जमा कर पाने पर छात्र का नाम काटा, तो फांसी लगा कर दे दी जान

स्कूल फीस नहीं जमा कर पाने पर छात्र का नाम काटा, तो फांसी लगा कर दे दी जान

प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के गाड़ीवान टोला मुहल्ला निवासी यथार्थ केसरी पुत्र त्रिलोकी केसरी की फीस न जमा होने पर स्कूल से उसका नाम काट दिया गया। जिससे नाराज छात्र ने घर जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शुक्रवार को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के गाड़ीवान टोला इलाके में हुई। बच्चे के फांसी लगाने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव को कब्जे में लेने से मना कर दिया। इस दौरान पुलिस से लोगों की नोकझोंक भी हुई। परिजन प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

फीस न जमा होने पर स्कूल से नाम काटने से नाराज छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में अध्यापकों के प्रति काफी आक्रोश था। इसी दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस भी संवेदन व्यक्त करने के लिए पहुंच गए। प्रधानाचार्य को देखते ही परिजनों और मुहल्ले वालों का आक्रोश बढ़ गया, और वहां जुटी भीड़ ने प्रधानाचार्य की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह से प्रिंसिपल को छुड़ाकर बाहर निकाला।