23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद की रात हुआ जमकर बवाल ,शेर अली के समर्थकों ने रामचंद्र के घर पर चढ़ कर की फायरिंग

एहतियातन गांव में पीएसी तैनात कर दी गई

2 min read
Google source verification
yogi uttar pradesh

up police

प्रयागराज | धूमनगंज थानांतर्गत देर रात जमकर बवाल हुआ । धूमनगंज के देवघाट इलाके में ईद की रात बाइक और साइकिल टकराव को लेकर बवाल हुआ जो आधी रात विकराल रूप धारण कर लिया। बीच बचाव करने वाले व्यक्ति के घर पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया और फायरिंग भी की।विरोध करने पर दबंगों ने एक आदमी का सिर फोड़ दिया इससे गांव में तनाव व्याप्त है । दो गुटों के आमने.सामने आ गए वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और एहतियातन गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

यूपी में सीबीआई जाँच करती रही और एसटीएफ ने कर दी गिरफ्तारी जानिए क्या है मामला

दरअसल धूमनगंज थाना अंतर्गत देवघाट गांव के किनारे लालचंद का घर है। बुधवार की शाम गांव में रहने वाले रमेश का बेटा राज साइकिल से अपने घर लौट रहा था। लालचंद के घर के सामने बाइक से जा रहे तीन युवकों की राज की साइकिल से टक्कर हो गई। विरोध करने पर साइकिल सवार राज ने तीनों की धुनाई कर दी। घर के सामने हो रहे विवाद को देख लालचंद्र बीच.बचाव करने आ गये तो गांव वाले भी उसके समर्थन में आ गए। इसके बाद तीनों युवक धमकी देते हुए वहां से चले गए ।इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची । इस बीच शेर अली यानी बाइक सवार युवक का पक्ष के लोग वहां पहुंचे।लेकिन मौके पर पुलिस को देखकर वापस लौट आए।

मौके पर पहुंचे पहुंची पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए पीड़ित को एफ आई आर के लिए थाने बुलाया। राज के पिता रमेश अपने साथियों के साथ भीटी गांव के शेर अली और उनके करीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने धूमनगंज थाने पहुंचे। इस बीच शेर अली के पक्ष के लोग भीटी गांव के दर्जन भर से ज्यादा लोग लालचंद के घर पर हमला कर दिया। तमंचे से फायरिंग की डंडे से पीट.पीटकर उनका सर फोड़ दिया ।शोर मचाने पर गांव वाले भी वहां पहुंचे दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस को भीटी गांव के दबंग वहां से भाग निकले ।लालचंद को देर रात पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस के अनुसार लालचंद के घर पर फायरिंग और मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।आरोपियों के खिलाफ दबिश दी जा रही है जल्द ही इन सब को गिरफ्तार किया जाएगा।