
प्रयागराज में लेखपाल परीक्षा के दौरान नकल कराने को लेकर करेली चेतना गर्ल्स स्कूल में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
प्रयागराज: प्रयागराज करेली स्कूल में लेखपाल परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों ने पेपर देते समय नकल कराने को लेकर जमकर हंगामा किया। परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप है कि स्कूल के अंदर परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक द्वारा पेपर हल कराकर नकल कराया गया है। परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों को अलग से कमरे में बैठाकर पेपर हल कराया गया है। पेपर में नकल होने की सूचना फैलते ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने आए दूर-दूर से छात्रों ने भारी हंगामा किया है। बवाल की सूचना मिलते मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।
प्रयागराज के चेतना स्कूल की घटना
प्रयागराज करेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेतना इंटरमीडिएट स्कूल में परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है। परीक्षा देने आए छात्रों ने कहा कि सुबह से पेपर देने के दौरान नकल कराया गया है। केंद्र ड्यूटी में लगे अध्यापकों ने कुछ लड़कियों को नकल कराया है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित लेखपाल भर्ती एक्जाम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अभ्यर्थियों ने नकल का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
परीक्षार्थियों ने लगाया आरोप
परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों ने कहा पेपर के दौरान कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इसीलिए केंद्र में आयोजित परीक्षा रद्द की जाए। हम सभी छात्र फिर पेपर कराने की मांग करते हैं। अभ्यर्थियों का आरोप है कि कई कमरों में नकल कराई गई है। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कई थानों की फोर्स मौजूद
लेखपाल परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में छात्रों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। पुलिस अधिकारी परीक्षार्थियों को समझाने में जुटे हैं।
Published on:
31 Jul 2022 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
