नेपाल नरेश हर वर्ष माघ मेले में गंगा स्नान के लिए सपरिवार यहां आते थे। शिवकुटि मंदिर के बगल में आज भी नेपाल नरेश की कोठी हैं। जिसमें अभी नेपाल के लोग रहते हैं नेपाल नरेश के परिवार ने 1865 में कोटि शिव मंदिर के बगल में एक विशाल आश्रम का निर्माण कराया राना पद्मजंग बहादुर ने वही पर शिव कचेहरी की स्थापना करवायी वर्तमान में शिव कचेहरी में 285 शिवलिंग स्थापित हैं।