24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : थोड़े दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, इस दिन UP पहुंचेंगे बादल, IMD ने दी जानकारी

Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी में मानसून 18 से 20 जून तक पहुंच सकता है। इसी तरह पश्चिमी यूपी में इसके 25 जून तक पहुंचने की सम्भावना है।

2 min read
Google source verification
 there-will-be-torrential-rain-in-a-few-days-clouds-reach-up

इन दिनों प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। प्रदेश में तापमान पिछले एक हफ्ते से चिलचिलाती गर्मी और उमस से परेशान है। लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट दी है उसने लोगों के चेहरे पर थोड़ा सुकून ला दिया है। IMD की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले 6 दिन बाद प्रदेश में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

प्रयागराज के रास्ते यूपी में प्रवेश करेगा मानसून
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून इस बार सात दिन की देरी से केरल पहुंचा है। इसके यूपी पहुंचने के बारे में इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून कोलकाता और पटना से होते हुए प्रयागराज के रास्ते यूपी में प्रवेश करता है। इसके बाद यह कानपुर होते हुए दिल्ली तक जाता है।

18 से 20 के बीच होगी झमाझम बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 18 से लेकर 20 जून के बीच में सूबे में इसकी एंट्री हो सकती है। इस बार प्रयागराज के रास्ते मानसून के आने की संभावना है। तो ये मानकर चलिए कि 18 से 20 के बीच किसी भी दिन झमाझम बारिश आपको गर्मी से राहत दे सकती है।

अगले 3 दिन जारी रहेगा गर्मी का सितम
मानसून के दस्तक देने से पहले 14-15 जून तक गर्मी चरम पर रहेगी। प्रदेश में पूरब से लेकर मध्य और पश्चिम तक ये कहर बरपाती रहेगी। इस समय यूपी के ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रह रहा है। कुछ शहरों में तो ये 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है। प्रदेश में लू के थपेड़े सुबह से चलने लग रहे हैं। तमाम शहरों में गर्मी से परेशान लोग दोपहर में घरों में कैद हो जा रहे हैं। प्रचंड गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों ने भी एहतियात बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: UP News: भाजपा नेता की दबंगई से चार दलित परिवार घर छोड़ने को मजबूर, घर के बाहर लगाया पोस्टर

यूपी में मानसून के कब आने की संभावना
केरल में मानसून की दस्तक हो गई है यह जानकारी मौसम विभाग ने आठ जून को दी थी। साथ ही यह भी बताया था कि आने वाले दिनों में मानसून अन्य राज्यों में भी बढ़ जाएगा। अब यूपी इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी यूपी में यह 18 से 20 जून तक पहुंच सकता है। इसी तरह पश्चिमी यूपी में इसके 25 जून तक पहुंचने की सम्भावना है। दिल्ली-एनसीआर में 28-30 जून के बीच मानसून पहुंच सकता है।