19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर के खिलाफ प्रयागराज में व्यापारियों का फूटा गुस्सा, गिरफ्तारी की उठी मांग

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी ने कवि मनोज मुंतशिर के लेख पर आपत्ति जताते हुए कहां की भोपाल के एक समाचार पत्र में मनोज मुंतशिर द्वारा वैश्य उपवर्ग के जायसवाल व कसेरा समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु जी महाराज के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किया है, जिसका की समस्त वैश्य समाज पुरजोर विरोध करता है। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
बॉलीवुड के गीतकार  मनोज मुंतशिर के खिलाफ प्रयागराज में व्यापारियों का फूटा गुस्सा,  गिरफ्तारी की उठी मांग

बॉलीवुड के गीतकार मनोज मुंतशिर के खिलाफ प्रयागराज में व्यापारियों का फूटा गुस्सा, गिरफ्तारी की उठी मांग

प्रयागराज: वैश्य समाज के भगवान के ऊपर सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बॉलीवुड के गीतकार मनोज मुंतशिर के ऊपर प्रयागराज के व्यापारियों का गुस्सा फूट गया है। गीतकार बयान का विरोध करते हुए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया और मनोज मुंतशिर को गिरफ्तार करने की मांग की है। कहा कि गीतकार का यह कृत्य अक्ष्य है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मनोज मुंताशीर हो गिरफ्तार

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी ने कवि मनोज मुंतशिर के लेख पर आपत्ति जताते हुए कहां की भोपाल के एक समाचार पत्र में मनोज मुंतशिर द्वारा वैश्य उपवर्ग के जायसवाल व कसेरा समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु जी महाराज के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी किया है, जिसका की समस्त वैश्य समाज पुरजोर विरोध करता है। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग करता है।

जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि इस कृत्य से हमारे आराध्य देव का अपमान हुआ है। जिसको कि हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंडल प्रभारी राजकुमार केसरवानी ने कहा कि वैश्य समाज के आराध्य देव के ऊपर जो टिप्पणी की गई है उससे उनके मानने वाले लोगों में रोष व्याप्त है इसके लिए प्रशासन को मनोज मुंतशिर के ऊपर एफआईआर दर्ज करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले छह आरोपियों की जमानत मंजूर, वीडियो वायरल होने पर हुए थे गिरफ्तार

नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लालू मित्तल ने अपने बयान में कहा की मनोज मुंतशिर ने 24 जुलाई को भोपाल में एक समाचार पत्र में भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में बहुत ही बेहूदा और आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसके विरोध में जल्द ही समाज का एक प्रतिनिधी मण्डल पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।