
प्रयागराज(Prayagraj): मध्यप्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 12 साल की मासूम के साथ बर्बरता की घटना के बाद अब पुलिस लगातार सबूत जुटाने में लगी हुई है वहीं पुलिस को अब एक जानकारी हासिल हुई की नाबालिक लड़की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की नहीं बल्कि असल में वह मध्य प्रदेश के ही सतना जिले की रहने वाली है मासूम चार दिन पहले घर से लापता हुई थी उसके दादा ने सतना जिले के जैतपुरा थाने में अपहरण का केस भी दर्ज कराया था इधर मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच ऑटो चालकों को हिरासत में दिया उनसे लगातार पूछताछ की जा रही हैं पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम में बड़ा खुलासा होगा।
पुलिस का कहना है कि जिन ऑटो चालकों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है वहीं एक ऑटो में कुछ खून के निशान भी मिले हैं उन्हें जांच के लिए भेजा गया है बताया जा रहा है कि मासूम सतना जिले की रहने वाली है।
नाबालिक लड़की के बारे में जब पुलिस ने पता लगाया तो पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की नाबालिक लड़की सतना जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है उसकी मां बचपन में ही उसे छोड़कर चली गई थी उसके पिता अर्ध विक्षिप्त हैं नाबालिक लडकी अपने दादा और बड़े भाई के साथ रहती है उसके दादा बकरी चराते हैं।
जैतपुरा थाने के एसएसआई मनोकामना प्रसाद ने बताया कि बच्ची के दादा ने 24 सितंबर को थाने में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था।
Updated on:
28 Sept 2023 04:18 pm
Published on:
28 Sept 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
