Umesh Pal Hatyakand: अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के घर पर चला बुलडोजर
इलाहाबादPublished: Mar 02, 2023 07:18:42 pm
Umesh Pal Hatyakand: Prayagraj Development Authority यानि PDA के अधिकारी सुबह धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर में स्थित Safdar Ali के मकान पहुंचे और बुलडोजर से कार्रवाई की।


Safdar Ali House
Umesh Pal Murder Case में प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार को सफदर अली नाम के व्यक्ति के मकान पर बुलडोजर चलाया। सफदर अली माफिया अतीक अहमद का करीबी है। इस पर PDA का कहना है, “मकान का नक्शा पास नहीं था। इस वजह से सफदर को कई बार नोटिस भी भेजा गया है। कोई जवाब नहीं मिलने के बाद कार्रवाई की जा रही है।”