उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े 3 सवाल, जिनसे लगता है कुछ है जो हमें दिख नहीं रहा
इलाहाबादPublished: Mar 17, 2023 11:15:42 am
Umesh Pal Hatyakand: उमेश पाल की हत्या किए जाने के बाद कुछ इस तरह के दावे और आरोप भी हैं, जिससे लगता है कि केस में कुछ छूट रहा है।


अतीक अहमद(बायें) उमेश पाल(दांयें)
उमेश पाल हत्याकांड को हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं। इस केस में आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार के लोग हैं। अभी तक की जांच में भी अतीक और परिवार का ही नाम आ रहा है। CCTV वीडियो में भी अतीक के बेटे के होने का दावा किया गया है। इसके बावजूद मामले में कुछ ऐसे छुपे सवाल हैं, जिन पर गौर करने से लगता है कि सच्चाई तो इन छुपी बातों की भी सामने आनी चाहिए।