
उमेश पाल की हत्या करने की साजिश आईफोन के फेसटाइम ऐप पर रची गई थी। जेल में बैठे- बैठे दोनों ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची थी। फेसटाइम ऐप के जरिए गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद उसका भाई अशरफ बात करते थे।
अतीक और अशरफ दोनों जेल में मोबाइल फोन यूज करते थे। अशरफ का ***** सद्दाम इशारा मिलने पर बरेली जेल में जाकर अतीक से अशरफ की बात करवाता था। सद्दाम की गतिविधियों पर एसटीएफ की नजर थी, लेकिन फेसटाइम ऐप के कारण उनके मंसूबो का पता नहीं चल पाया।
अशरफ फोन पर हिसाब चुकता करने की करता था बात
सूत्रों की मानें तो अतीक और अशरफ के बीच की बातचीत को एसटीएफ सुनती थी। अतीक अपने भाई अशरफ से ज्यादातर प्रयागराज में जमीनों के सौदे और मुकदमों की पैरवी को लेकर बात करता था। कुछ जमीनी सौदों पर उमेश पाल का दखल था। उस मामले पर अतीक से अशरफ कहता था कि जल्द ही हिसाब चुकता करेंगे तो वहीं अतीक कुछ लोगों के जरिए मामला सुलझाने की बात कहता था।
जेल में लाखों रुपए बहाकर ली सुविधाएं
अतीक अहमद को जब गुजरात के साबरमती जेल में भेजा गया था तो कुछ समय तक वहां पर उन्हें तकलीफ हुई। इसके बाद उसने सुविधाएं पाने के लिए पानी की तरह लाखों रुपये बहाए और जेल में खातिरदारी होने लगी। इसका फायदा उठाकर अतीक ने अपना गिरोह दोबारा संगठित कर लिया। इसके बाद उसने आसानी से अपने बेटे और भाई को भी जेल में संरेंडर करा दिया। इसी तरह बरेली जेल में बंद अशरफ ने भी सुविधाएं पाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए।
अशरफ को गाड़ी में बैठे रहने का था आदेश
अतीक का बेटा असद ज्यादातर लखनऊ के फ्लैट में रहता था। वारदात के दो दिन पहले वह फॉर्च्यूनर गाड़ी से प्रयागराज गया। अशरफ ने उसे सलाह दी थी कि वारदात के समय वह गाड़ी से किसी भी सूरत में नहीं निकलेगा और वीडियो बनाएगा। इसके बावजूद असद ने गाड़ी से बाहर निकलकर उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
क्या है फेसटाइम ऐप?
फेसटाइम आईफोन का ऐप है। इस ऐप के जरिए वीडियो और ऑडियो चैटिंग करते हैं। यह ऐप केवल IOS स्टोर पर हैं। फेसटाइम से उपयोगकर्ता ऑडियो और वीडियो चैट के माध्यम से एक दूसरे के साथ बात कर सकते हैं। ईमेल का उपयोग करके iPad, iPod Touch और Mac जैसे अन्य iOS डिवाइस पर भी FaceTime का उपयोग कर सकते हैं।
प्राइवेंसी सेंटिग बहुत है सुरक्षित
ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए फेसटाइम कॉल की ऑडियो और वीडियो की प्राइवेंसी सेंटिग सुरक्षित है। कॉल करने और रिसीव करने वाले के अलावा कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता है। Apple डेटा को डिक्रिप्ट नहीं कर सकता। फेसटाइम कनेक्शन Apple सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से बनाया गया है जो उपयोगकर्ताओं के पंजीकृत उपकरणों के बीच डेटा पैकेट को रिले करता है।
Updated on:
11 Mar 2023 05:11 pm
Published on:
11 Mar 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
