18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमेश पाल मर्डर केस: अतीक के दोनों बड़े बेटों पर कसेगा शिंकजा, पुलिस जुटा रही सबूत

Umesh Pal murder Case: उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
Atiq Ahmed Case news

अतीक अहमद के बेटे अली और उमर (दायें) काफी समय से जेल में हैं।

Umesh Pal murder Case: उमेश पाल मर्डर केस में पूर्व सांसद अतीक अहमद के दोनों बड़े बेटों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी पुलिस ने कर ली है। अतीक के बड़े बेटे अली और उमर जेल में बंद हैं। उमेश की हत्या के समय भी दोनों जेल में थे, ऐसे में दोनों के खिलाफ साजिश रचने के मामले में पुलिस सबूत जुटा रही है। पुलिस दोनों के खिलाफ जेल में बैठकर मर्डर प्लान करने के मामले में सबूत जुटा रही है। माना जा रहा है कि सबूत मिलने के बाद पुलिस दोनों की कस्टडी भी कोर्ट से मांग सकती है। फिर पुलिस उमर और अली से पूछताछ करेगी।

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में ही गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। अतीक की पत्नी इस केस में 50 हजार की इनामी है और फरार चल रही है। अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है। अतीक के बड़े बेटों अली और उमर पर उमेश हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है।

अली और उमर जेल में बंद
अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। उसके खिलाफ एक कारोबारी को अगवा कर देवरिया जेल ले जाकर पिता अतीक से मिलाने का आरोप है। वहीं अतीक का दूसरा बेटा अली रंगदारी मांगने के एक केस में नैनी जेल में बंद है।


यह भी पढ़ें: सौरम पंचायत में फैसला, पहलवानों के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप चौधरी, कल कुरुक्षेत्र में होगी बैठक