
Umeshpal Hatyakand News CCTV Video
उमेश पाल हत्या कांड में बड़ी बात सामने निकलकर आ रही है। इस वारदात का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो 21 फरवरी का बताया जा रहा है। इस मामले में आरोपी गुड्डू मुस्लिम का नया सीसीटीवी कैमरे के सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि बमबाज गुड्डू ने उमेश पाल को मारने की कोशिश 21 फरवरी को भी की थी, लेकिन पुलिस की गाड़ी आ जाने के कारण से प्लान बदलना पड़ा। इस नए सीसीटीवी में अरमान और गुड्डू भी नजर आ रहे हैं।
अभी तक फरार चल रही शाइस्ता
आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ ने 11 अप्रैल को झांसी में असद और अतीक के खास शूटर गुलाम का इनकाउंटर कर दिया था, वहीं अतीक और उसके भाई अशरफ को बीती शनिवार यानी 15 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे तीन हमलावरों गोली मारकर हत्या कर दी थी। शाइस्ता को लेकर कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि वह अपने पति के सुपुर्द -ए- खाक में शामिल होने के लिए सरेंडर कर सकती है। लेकिन वह अभी तक फरार चल रही है।
यह भी पढ़ें:
पुलिस वकील सौकत अली से कर रही पुछताछ
उमेश पाल मर्डरकेस में माफिया अतीक अहमद के एडवोकेट और शाइस्ता परवीन के खास शौलत हनीफ से आज यानी बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पुलिस अभिरक्षा में है। प्रयागराज हत्याकांड में पुलिस अधिवक्ता शौलत हनीफ से कई राज उगलवाने की कोशिश करेगी। अब तक जांच जो जानकारी सामने आई हैं उन सब जवाबों की पुष्टि शौलत हनीब से की जाएगी। शौलत हनीफ वह आदमी है जो शाइस्ता परवीन के हवाला के कामों में मदद करता है। पैसे कहां जाने हैं, किसको जाने हैं और कहां से आने हैं, इन सबकी जानकारी इसी वकील के पास होती थी। आपको बता दें कि अतीक वकील सौकत अली के घर से पुलिस ने एक आईफोन और पिस्टल-कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़ें: शाइस्ता परवीन के इस करीबी से पुलिस उगलवाएगी कई राज, शौकत अली के घर से बरामद हुआ आईफोन और पिस्टल-कारतूस
Updated on:
03 May 2023 02:53 pm
Published on:
03 May 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
