
बसपा विधायक रहे राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने भी जताया जान का खबरा।,भारी सुरक्षा और गमगीन माहौल के बीच हुआ उमेश पाल का अंतिम संस्कार
बसपा विधायक राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम 6 से अधिक शूटरों ने हत्या कर दी थी। आज शाम पोस्टमार्टम के बाद उनके शव का दारागंज घाट पर भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं उमेश पाल के परिवारवालों से मिलने पहुंची स्व राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने भी अपनी जान का खतरा बताया है।
मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी और गवाहों की सुरक्षा की करेंगे मांग
बसपा विधायक रहे राजू पाल की पत्नी और सपा विधायक पूजा पाल आज उमेश पाल के घर पहुंची। इस दौरान उन्होंने परिवारवालों को संत्वना दी। इस दौरान पूजा पाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि राजू पाल की हत्या के 18 साल बाद जिस तरह से उमेश पाल जी की हत्या कर दी गई है। इससे आगे मुकदमों की पैरवी करने वाले गवाहों और अपनी जान की सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द मुलाकात करेंगे।
25 जनवरी 2005 को हुई थी राजू पाल की हत्या
अतीक अहमद के सांसद बनने से रिक्त हुई शहर पश्चिमी सीट से राजू पाल 2005 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर विधायक बने थे। राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को हराया था। करारी हार का बदला लेने के लिए राजू पाल की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। वहीं इसके बाद हुए उप चुनाव में राजू पाल की पत्नी पूजा पाल बसपा के टिकट पर शहर पश्चिमी से विधायक बनीं।
Published on:
25 Feb 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
