25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में गोवा जैसे बनेगा केबल ब्रिज, दूर-दूर से आएंगे पर्यटक- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी कौशांबी, प्रयागराज और चित्रकूट को अरबो की सौगात दी। कौशांबी ज़िला पहुंचे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव मोर्या ने जनपद को अरबो की सौगात दी। नितिन गडकरी ने कहा कि 5 सालों में जो विकास कार्य हुए, वो सिर्फ़ ट्रेलर था, इस बार सरकार बनाइये ताकि विकास की पूरी फ़िल्म देख सके। साथ ही कहा केशव जी को ब्लैंक चेक देकर जा रहा हु, जितनी रकम डालना चाहो डाल दो।

2 min read
Google source verification
प्रयागराज में गोवा जैसे बनेगा केबल ब्रिज, दूर-दूर से आएंगे पर्यटक- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

प्रयागराज में गोवा जैसे बनेगा केबल ब्रिज, दूर-दूर से आएंगे पर्यटक- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

प्रयागराज: कौशांबी ज़िला पहुंचे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव मोर्या ने जनपद को अरबो की सौगात दी। नितिन गडकरी ने कहा कि 5 सालों में जो विकास कार्य हुए, वो सिर्फ़ ट्रेलर था, इस बार सरकार बनाइये ताकि विकास की पूरी फ़िल्म देख सके। साथ ही कहा केशव जी को ब्लैंक चेक देकर जा रहा हु, जितनी रकम डालना चाहो डाल दो।

मौसम खराब होने के बावजूद कार्यक्रम स्थल पहुंचे मंत्री

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौसम ख़राब होने के बावजूद जनसभा स्थल पहुचे। पहले उन्हें हेलीकप्टर से आना था, लेकिन बाद में बमरौली एयरपोर्ट से बाई रोड जनसभा स्थल पहुचे। जहा पर उन्हें लोगो का उत्सह देखने को मिला। मंच से नितिन गडकरी ने बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी का ड्रीम प्रोजेक्ट श्री राम वन गमन मार्ग का किया शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें: जिला न्यायालय में मास्क लगा कर आने वालों को मिलेगी इंट्री, न्याय कक्ष में 10 से अधिक लोग न हो शामिल

साथ ही उन्होंने 26.59 सौ करोड़ की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्लैंक चेक केशव जी को दे रहा हूं, जितनी रकम डालना हो डाल दो। आगे उन्होंने आयोध्या से चित्रकूट से 258 किमी, 75 किमी रामपुरिया मार्ग का शिलान्यास किया , जो रामेश्वरम तक मार्ग जाएगा।

प्रयागराज बनेगा पर्यटन का केंद्र

ये सब काम भगवान रामचंद्र के आशीर्वाद से हो रहा है। भगवान गौतम बुद्ध ने सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाया। यूपी में 11 हजार करोड़ खर्च कर 18 बाईपास बना रहे हैं। यूपी का पहला डबल डेकर ब्रिज प्रयागराज शहर के अंदर बनाऊंगा। फाफामऊ में गोवा जैसा केबल ब्रिज भी बनाऊंगा। जिससे दूर दूर से पर्यटक देखने आएंगे। मैं किसान हू, देश का किसान, देश को ऊर्जा देता है। कोखराज से हंडिया दक्षिणी बाईपास की भी घोषणा किया। कहा कि जाति, धर्म, छुआछूत, अस्पृश्यता से हटकर हिंदुस्तान को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाना है। मैं वचन देता हूं हम यूपी की तस्वीर बदल देंगे

यह भी पढ़ें: माघ मेला 2022: कोरोना से लड़ने की टीम तैयार, हर दिन होगा सैनेटाइजेशन,मेले में आने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जनता का अभिवादन करने के बाद कहा कि सिक्स लेन की सड़क बनाने का काम नितिन गडकरी के द्वारा किया जा रहा। बड़ी सौगत देते हुए कहा कि लंका दहन के लिए जाने वाली सड़क को भी सिक्स लेन बनाने का काम किया जाएगा।सिक्स लेन पुल बनने से आर्थिक क्रन्ति आएगी। यूपी में 12 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग है, पहले सिर्फ 6 हजार किमी लेन ही था।