27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2023: 10वीं-12वीं में लड़कियों ने लड़कों को दी एकतरफा मात, देखें किस टॉपर को मिले कितने अंक

UP Board Result 2023: हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में प्रियांशी सोनी टॉप पर रहीं। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुभ छाबड़ा ने बाजी मारी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणामों को देखें तो छात्र-छात्राओं में कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, बाजी लड़कियों ने ही मारी।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Board Result 2023 In 10th-12th girls beat boys unilaterally

हाईस्कूल टॉपर प्रियांशी सोनी और इंटरमीडिएट टॉपर शुभ छाबड़ा।

यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.78 प्रतिशत रहा। इसमें सफल छात्रों का प्रतिशत 86.64 और छात्राओं का 93.34 प्रतिशत परिणाम रहा। वहीं, इंटरमीडिएट में कुल 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा, जिसमें 69.54 छात्रों ने बाजी मारी तो वहीं 83 प्रतिशत छात्राओं का रिजल्ट रहा।

10वीं में प्रियांशी, 12वीं में शुभ ने किया टॉप
10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी को सबसे ज्यादा 98.33 प्रतिशत अंक मिले हैं। उनके बाद कुशाग्र पांडेय को 97.83% और अयोध्या की मिसखत नूर को भी 97.83% नंबर मिले हैं। 10वीं में मथुरा के कृष्णा झा ने 97.67% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

12वीं में महोबा के शुभ छाबड़ा ने 97.80 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर सौरभ गंगवार रहे हैं। जिन्होंने 97.20 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ अनामिका रही हैं।

ये हैं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के 10 टॉपर्स

बोर्ड की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों- upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर छात्र अपने नंबर देख सकते हैं। छात्रों को वेबसाइट पर जाकर नंबर देखने के लिए रोल नबंर और जन्मतिथि फाइल करने की जरूरत होगी। जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

16 फरवरी से 4 मार्च के बीच संपन्न हुई थी परीक्षा
16 फरवरी से 4 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित हुई थी। इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा दी हैं। इस साल 10वीं के एग्जाम में 31,16,487 छात्र और 12वीं में 27,69,258 छात्र शामिल हुए। परीक्षा के बाद छात्र-छात्राएं नतीजों का इंतजार कर रहे थे। दोनों कक्षाओं की करीब 3.19 करोड़ कॉपियों की जांच की गई, जिसके बाद आज नतीजों का ऐलान किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग