प्रयागराज

UP Weather Forecast : 21 जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर, कहीं भारी बारिश तो कहीं तेज धूप, जानिए अपने शहर का मौसम

UP Weather Forecast : पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश में बारिश की मुख्य वजह है।

less than 1 minute read
उत्तर प्रदेश में मध्यम बारिश से सुहावना रहेगा मौसम ।

UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे से मानसून सक्रिय है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) तक बारिश हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturb) लगातार प्रभावित कर रहा है। मौसम केंद्र लखनऊ (IMD LUCKNOW) ने आज 21 जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी दी है। इन सभी जिलों में 5 से 15 मिलिमात्र बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

इन 21 जिलों में 20 सितंबर तक होगी बारिश

मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही) और प्रयागराज में अगले 24 घंटों में अति भारी बारिश का अलर्ट हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटे मानसून और बारिश को लेकर बहुत महत्वपूर्ण होंगे। यहां IMD ने Thunderstorm (आंधी-तूफान) Lightning( वज्रपात) और Squall ( तेज हवाएं) का Alert जारी किया है।

यह भी पढ़ें:STF की बड़ी सफलता: 50 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार, 7 मुकदमों में था फरार

मध्यम बारिश से सुहावना रहेगा मौसम

प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक तेज बारिश के आसार है। कुछ जगहों पर तूफानी बादलों की आवाजाही तेज हो सकती है। लेकिन इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। तराई बेल्ट के जिलों में हल्की-फुल्की बरसात दर्ज की जा सकती है। 21 सितंबर से एक बार फिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून का ट्रफ वापसी करेगा। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ और झांसी के आसपास के जिलों में हल्की से मध्य बरसात हो सकती है। रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:सब्जी से लेकर शॉपिंग मॉल तक, 1 लाख तक होगा यूपीआई ट्रांजैक्शन...ऐसे मिलेगा कैशबैक

Published on:
18 Sept 2023 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर